युवा पत्रकार हेमराज सिंह चौहान ने वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) को अलविदा कह दिया है। हेमराज जल्द नई शुरुआत टीवी9 भारतवर्ष की डिजिटल विंग के साथ करने वाले हैं। हेमराज को डिप्टी न्यूज़ एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है। इसके पहले भी हेमराज़ एडिटरजी में बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। एडटरजी से पहले हेमराज ‘हिन्दुस्तान‘ की स्पोर्ट्स टीम में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर के तौर पर तैनात थे।
हेमराज ने माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बीए मास कम्युनिकेशन(BA Mass Communication) और इसके बाद दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया, से टीवी जर्नलिज्म में पीजी डिप्लोमा का कोर्स किया है।
2009 में हेमराज ने मीडिया करियर की शुरुआत बतौर ट्रेनी रिपोर्टर(Trainee Reporter) साउथ एशियन न्यूज एजेंसी(South Asian news agency) से की। उसके बाद हेमराज सिंह इंडिया टीवी(India Tv) से जुड़ गए। 2016 तक यहां काम करने के बाद हेमराज ‘न्यूज24‘(News 24) चले गए गए। यहां उन्हें असोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया। लेकिन रिपोर्टर बनने की चाहत में हेमराज ने बेहद कम समय में ‘न्यूज24‘ को अलविदा कह दिया। और बतौर सीनियर रिपोर्टर ‘नेशनल दस्तक‘ के साथ जुड़ गए। अप्रैल 2017 में हेमराज ने ‘राजस्थान पत्रिका‘ के डिजिटल वेंचर ‘कैच‘ हिंदी(Catch Hindi) को जॉइन किया और 10 महीने तक अपनी टीम को लीड भी किया। इसके बाद हेमराज ने वहां से ‘वन इंडिया‘ (हिंदी) और उसके बाद हिंदुस्तान का रुख किया।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हेमराज सिंह चौहान की स्पोर्ट्स के साथ पॉलिटिक्स पर भी जबर्दस्त पकड़ है।
खबरीमीडिया की तरफ से हेमराज़ सिंह चौहान को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।
READ : Hemraj Singh Chauhan, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism,