युवा पत्रकार अश्विन मिश्र ने ‘हिंदी खबर टीवी’ (Hindi Khabar TV) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। वह इस समूह में करीब 1 साल से बतौर प्रोड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। ख़बरीमीडिया से बातचीत में अश्विन मिश्र ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है।
अश्विन ने बताया कि मीडिया फील्ड से एक लंबा ब्रेक लेना चाहते है, हाल में ही अश्विन की माता जी का कैंसर से निधन से हो गया था।, जिसका गहरा प्रभाव पड़ा, क्योंकि अश्विन अपने मां पिता के अकेले बेटे है और मां के करीब भी थे, 2020 से लगातार मां के इलाज और सेवा में लगे थे। अश्विन कुछ वक्त अपने पिता और परिवार के साथ बिताना चाहते है इसलिए एक लंबे ब्रेक पर छुट्टी पर जाना चाह रहे है।
अश्विन ने आगे कहा कि हिन्दी ख़बर के संपादक अतुल अग्रवाल जी का विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा अतुल जी ने ICC ODI वर्ल्ड कप 2023 जोकि भारत में खेला गया, जिसे हिन्दी खबर की तरफ से कवरेज करने का मौका दिया और नए नए प्रयोग पर अपने सुझाव के साथ मार्गदर्शन भी किया। अश्विन ने कहा अतुल जी बहुत कुछ सीखने को मिला, वह टैलेंट का सम्मान करते है और योग्य बच्चों को मीडिया में मौका देते हैं जोकि आज के समय बहुत कम देखने को मिला है।
बता दें कि ‘हिन्दी ख़बर’ से पहले अश्विन मिश्र गोवा बेस्ड एक हिंदी न्यूज चैनल के स्टार्टअप का हिस्सा थे, जहां वह एंकर कम मल्टीमीडिया प्रड्यूसर के तौर पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। अश्विन मिश्र को वर्ष 2016 से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में प्रिंट,टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव रहा है। उन्होंने यूपी, झारखण्ड, दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश में चुनावी ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। इसके साथ ही बतौर पॉलिटिकल पीआर कंपनी ‘POLITICAL WIZARDS CONSULTING PRIVATE LIMITED’ में बतौर चीफ मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
मूल रूप से अमेठी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले अश्विन मिश्र को मीडिया में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने ‘स्वंत्रता स्वरूप‘ मैगजीन से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। पूर्व में वह ‘भारत लाइव 24‘, पत्रिका, जी न्यूज, ‘न्यूज18 इंडिया‘, ‘दैनिक भास्कर‘ और इंडिया न्यूज़ जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो अश्विन मिश्र ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, नोएडा से जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज के ‘यूपी राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी से मास्टर्स इन सोशल वर्क (MSW) भी किया है।
खबरीमीडिया की ओर से अश्विन मिश्र को उनके भविष्य के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।