NDTV India में बतौर एंकर और कॉरेस्पॉन्डेंट कार्यरत रहीं युवा पत्रकार आरज़ू साई (Arzoo Sai) ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। वो एनडीटीवी के साथ अक्टूबर 2022 से जुड़ी थीं, और अब 3 साल बाद अपनी पारी को विराम दे दिया है। आरज़ू एनडीटीवी इंडिया का मॉर्निंग फेस थी, साथ ही सोशल मीडिया के लिए भी वीडियो बनाती थीं।

मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आरजू साईं को मीडिया जगत में करीब 8 साल का अनुभव है। NDTV India से पहले आरज़ू नेटवर्क 18 यूपी/उत्तराखंड से जुड़ी हुई थी, जबकि अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘ETV भारत’ से की थी, जहां उन्होंने एंकरिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग का काम करीब तीन साल तक सीखा। अब वो एंकर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत ‘ज़ी न्यूज़’ के साथ करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ेंः Rajat Sharma: अचानक रजत शर्मा जी के चैनल के 2 लाख वीडियो कहां गायब हो गए ?
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, शिमला से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाली आरजू कंटेंट क्रिएशन और कविताओं के प्रति विशेष लगाव रखती हैं।
ख़बरी मीडिया की ओर से आरजू साईं को उनकी नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

