Ghaziabad से ग्रेटर नोएडा जाने वालों के लिए बड़ी और अच्छी खबर
Greater Noida Eevated Road: गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। अब गाजियाबाद (Ghaziabad) से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाने के लिए लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी और गाजियाबाद (Ghaziabad) के क्रॉसिंग रिपब्लिक में लगभग हर दिन लोगों को जाम का झाम सताता है। लेकिन अब जल्द ही इससे छुटकारा मिलने जा रहा है। क्योंकि सरकार एलिवेटेड रोड (Elevated Road) बनाने की तैयारी में है। रोड बनाने का प्रस्ताव भी मंजूर हो गया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: आ गई उड़ने वाली टैक्सी..घंटों का सफ़र मिनटों में होगा पूरा

एलिवेटेड रोड को मिली मंजूरी
सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में फ्लाईओवर के स्थान पर एलिवेटेड रोड बनाने की सिफारिश की गई है। रोड बनाने का प्रस्ताव को अथॉरिटी ने मंजूर भी कर लिया गया है। इस एलिवेटेड रोड को इटादान राउंडअबाउट और ABES कॉलेज के बीच बनाया जाएगा, जो चोर लोन होगी। हालांकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस रोड के डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए एक और रिपोर्ट मांगी है।
4 किलोमीटर लंबा होगा एलिवेटेड रोड
इस एलिवेटेड रोड के बनने से गाड़ियां सीधे गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट पहुंचेगी। इसकी रोड की कुल लंबाई करीब 4 किलोमीटर होगी और चौड़ाई 14 से 16 मीटर की रहेगी। इससे गाजियाबाद के एनएच-9 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक का सफर बहुत ही ज्यादा आसान होने जा रहा है। हाल के दिनों में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। जिसका मुख्य कारण गाजियाबाद से आने वाली गाड़ियों को बताया जाता है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी के लोग वाकई खुश हैं

एयरपोर्ट के शुरू होने से बढ़ेगी वाहनों की और संख्या
आपको बता दें कि शाहबेरी गांव में सुबह और शाम हर रोज लोगों को जाम में फंसना ही पड़ता है। इसके अलावा गाजियाबाद में रिपब्लिक क्रॉसिंग पर भी हर दिन 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां आती जाती हैं। अधिकारियों के मुताबिक जब नोएडा एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा तो यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। जिसको देखते हुए पहले से ही जाम की समस्या से निपटने के लिए इस प्रस्ताव को लाया गया है।

