Noida News

Noida की इस पॉश सोसायटी की ख़बर पढ़कर हैरान रह जाएँगे

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा की एक सोसायटी की खबर सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि नोएडा पॉश ग्रुप हाउसिंग सोसायटी (Posh Group Housing Society) में कूड़ेदान से एक नवजात बच्चे का शव (Dead Body) मिलने के बाद हड़कंप मंच गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि नवजात की पहचान करने और मामले से जुड़े लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे सेक्टर 104 में एटीएस वन हैमलेट में एक टावर के बेसमेंट में एक नवजात का शव मिला। जिसके बाद तफ़तीश शुरू कर दी गई है। आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः यमुना एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वालों के ज़रूरी ख़बर पढ़िए

Pic Social media

बच्चे का शव मिलने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को एटीएस वन हैमलेट के सुरक्षा अधिकारी रखेंद्र मिश्रा ने स्थानीय पुलिस को सोसायटी के टावर 7 के दूसरे बेसमेंट में कचरा डालने की जगह रखे गए कूड़ेदान में एक नवजात शिशु का शव पाए जाने की सूचना दी।

पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने इलाके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद उचित कानूनी कार्यवाही करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सेक्टर 39 थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है। हम मामले की जांच में लगे हैं। यह जानकारी पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि यह किसका बच्चा था, उसे किसने और किन परिस्थितियों में यहां फेंका था? सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।