Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से बीजेपी ने सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) को अपना उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि पिछले दो चुनावों में बड़े अन्तर से जीतकर डॉक्टर शर्मा संसद पहुंचे थे। डॉ. महेश शर्मा के विकास कार्यों को देखते हुए एक बार फिर से बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है। और डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) भी आलाकमान की उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरते दिखाई दे रहे हैं। गांव चलो अभियान..सांसद आपके द्वार इसका बड़ा उदाहरण है।
डॉ. महेश शर्मा अब गौतमबुद्ध नगर के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझने और जानने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने हर दिन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं, जिसमें वे लोगों से मिलकर उनकी परेशानी जान रहे हैं। साथ ही उनसे बीजेपी को वोट देने की अपील भी कर रहे हैं।
डॉ. महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) अपने जनसंपर्क अभियान के तहत केंद्र और यूपी की डबल इंजन सरकार की उपबल्धियां गिनवा रहे हैं। इसमें डॉ. शर्मा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनका जनसंपर्क अभियान बीजेपी के लिए वोटर्स को प्रेरित करने में मददगार साबित हो सकता है।
अपने जनसंपर्क अभियान के तहत डॉक्टर महेश शर्मा (Dr. Mahesh Sharma) गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के बिलासपुर स्थित नगर कासना पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही डॉ. शर्मा महाकाली यात्रा में शामिल होकर माँ काली का आशीर्वाद लिया। डॉक्टर शर्मा ने प्रबुद्ध व्यापारी बैठक में सम्मिलित होकर व्यापारी बंधुओ से संवाद भी किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि बिलासपुर नगर कासना के ग्रामवासियों व व्यापारी बंधुओ का पूरा समर्थन बीजेपी के साथ है तथा वे आगामी लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने को तैयार हैं।
जनसंपर्क अभियान के तहत डॉक्टर शर्मा गौतमबुद्ध नगर के सिकंदराबाद स्थित ग्राम सभा तिलडेरी व जेवर स्थित ग्राम सभा लड़पुरा पहुंचे। यहां सांसद शर्मा ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही उनसे एक बार फिर से गौतमबुद्ध नगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से कमल खिलाने की अपील की।
इसी क्रम में डॉक्टर महेश शर्मा सिकंदराबाद विधानसभा स्थित ग्राम सभा भौखेड़ा एवं तिलबेगमपुर पहुंचे। जहां डॉक्टर शर्मा जनसंपर्क अभियान के तहत वहाँ के निवासियों से संवाद किया और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में कमल के फूल पर मतदान करके एक बाद पुनः केंद्र में मोदी सरकार बनाने की अपील की।
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सिकंदराबाद विधायक लक्ष्मीराज और पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।