Google pay से घर बैठे ले सकते हैं लाखों का लोन..जानिए कैसे?

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

Google Pay Loan: Google Pay का यूज आज के समय लोग पेमेंट करने में या छोटी मोटी लेन देन को पूरा करने में लोग करते हैं। लेकिन, शायद ही आपको पता हो कि Google Pay का इस्तेमाल Loan लेने के लिए भी कर सकते हैं।

जी, हां अगर आपको Loan लेना हो तो Google Pay का यूज आप कर सकते हैं। Google Pay आपको पर्सनल लोन की फैसिलिटी प्रदान कर रहा है। Bank Loan लेने में हमें काफी सारी फॉर्मिटी की पूर्ति करनी पड़ती है। जिसमें हमें कुछ दिन का समय भी लग जाता है। ऐसे में हम Google Pay से जल्द ही लोन ले सकते हैं।
आइए समझिए कैसे कर सकते हैं Loan के लिए आवेदन:

घर बैठे – बैठे Google Pay App से ऐसे ले सकते हैं आप लाखों रुपए का पर्सनल लोन

कुछ वर्षों से Google Pay ने लोन देने के काम को शुरू किया है। इस एप से आप पर्सनल लोन ( Personal Loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप से आप चार वर्ष तक के समय के लिए लोन ले सकते हैं। यदि आप Google Pay से लोन ले रहे हैं आपको सामान्य ऋण ही चुकाना होगा। Google Pay से लोन लेने पर आपको EMI जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।

Google Pay ने ग्राहकों को Personal loan देने के लिए ईएमआई फाइनेंस लिमिटेड के साथ सहयोग किया और इसके जरिए व्यक्तिगत लोन को प्रदान किया। Google Pay से आप 5 महीने से लेकर के 4 सालों तक Loan ले सकते हैं। लेकिन इसके बदले आपको 13.9% का वार्षिक ब्याज देना होगा। आप Google Pay पर हर महीने 500 रुपए EMI के तौर पर लोन का पेमेंट कर सकते हैं।

जानिए कि कौन कौन ले सकता है लोन

Google Pay से लोन लेने के लिए आपको कुछ शर्तों को मानना जरूरी होता है।
आइए जानते हैं कि कौन कौन ले सकता है Google pay से लोन

  • Google Pay से लोन केवल वही व्यक्ति ले सकता है, जिसकी उम्र 21 साल से ज्यादा हो।
  • Google Pay से लोन लेने के लिए किसी भी बैंक अकाउंट में खाता होना अनिवार्य है।

कैसे कर सकते हैं Google Pay पर लोन के लिए अप्लाई

Google Pay से लोन लेने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना जरूरी है।

  • गूगल पे से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले Google Pay Application को डाउनलोड करना होगा।
  • अपने फोन नंबर को डाल के फिर लॉगिन करना होगा।
  • Google Pay के होम पेज में जाकर Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आवेदन फॉर्म को फिल करना होगा।
  • यहां आपको जरूरी डॉक्यूमेंट्स फुल करने होंगें।
  • EMI की सुविधा चाहते हैं आपको इसके ऑप्शन को चुनना होगा।
  • ये सब करने के बाद आपको लोन दिया जाएगा और लोन की अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।