Noida News: नोएडा में रहने वाले पैरेंट्स की टेंशन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने दूर कर दी है। योगी सरकार ने नोएडा को खास तोहफा दिया है। नोएडा में एक और प्राइवेट यूनिवर्सिटी बनने का रास्ता साफ हो गया है। योगी सरकार के इस फैसले के बाद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) देश का अकेला ऐसा जिला हो गया है, जहां कुल 12 यूनिवर्सिटी होंगी। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यूपी में तीन प्राइवेट विश्वविद्यालय (Three Private Universities) खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इनमें एक गौतमबुद्ध नगर में खुलेगी। योगी कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में तीन नये निजी विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ेंः मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर..ज़ल्दी पढ़ें
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि निजी क्षेत्र में जेएसएस विश्वविद्यालय की स्थापना नोएडा में होगी। यह नया विश्वविद्यालय बनने के बाद गौतमबुद्ध नगर में कुल 12 यूनिवर्सिटी हो जाएंगी। सरोज विश्वविद्यालय की स्थापना लखनऊ में होगी। शारदा विश्वविद्यालय की स्थापना आगरा में करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
यूपी में 5 सरकारी और 5 प्राइवेट विश्वविद्यालय ‘ए डबल प्लस’ की रैंकिंग के हैं। इसके साथ ही ‘ए प्लस’ रैंकिंग के तीन विश्वविद्यालय हैं। वहीं, बड़ी संख्या में ‘ए’ रैंकिंग विश्वविद्यालय प्रदेश में मौजूद हैं। जबकि, योगी सरकार से पहले प्रदेश में मात्र तीन ‘बी प्लस’ रैंकिंग के विश्वविद्यालय ही थे। प्रदेश को ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी’ बनाने में निजी विश्वविद्यालयों की अहम भूमिका निभाएगी। साथ ही साथ शिक्षा की क्वालिटी में भी सुधार होगा।