Yogi Adityanath: दिवाली पर्व पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि जो रामभक्त है, वही राष्ट्रभक्त भी बन सकता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म और भारत दोनों एक दूसरे के पूरक है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म मजबूत होगा, तो भारत मजबूत होगा और भारत मजूबत होगा, तो सनातन धर्म मजबूत होगा।
अगर, इनमें से कोई भी एक कमजोर होता है, तो मानकर चलिए दोनों कमजोर होगा। विरोधी यहां भी होंगे, तो वो दोनों को कमजोर करना का काम करेंगे। यहीं कारण है, जब देश के दुश्मन सफल नहीं हो पा रहें है, तो अफवाह पैदा करने का काम कर रहे है। गाली-गलौच पर उतर आए हैं, लेकिन अब जैसे को तैसा का जवाब देना का वक्त आ गया है।
ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: ‘हमने जो कहा…वो करके दिखाया’… अयोध्या छोटी दिवाली कार्यक्रम में बोले- सीएम योगी
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरूवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में 185 करोड़ की लागत की 74 विकास परियोजना का लोकार्पण किया। वनटांगिया समाज के बीच दिवाली (Diwali) समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहन-बेटियों को राह चलते छेड़ने वालों और अपराधियों का राम नाम सत्य हो जाएगा। दुर्योधन और दुशासन रावण और दुर्योधन की गति कर देगा। रावण की तरह उसका पुतला हो जलाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में रामराज्य चल रहा है। 500 सालों का इंतजार खत्म हुआ है।
वहीं, सीएम योगी (CM Yogi) ने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज से 10 वर्ष पहले जब हम लोग वनटांगिया गांव आते थे, तब यहां एक भी पक्का मकान नहीं था। अब वनटांगिया गांव में कच्चे मकान नहीं है। यहां दिव्यांग पेंशन का भी लाभ मिल रहा। आज यहां पर हर घर में शौचालय है। 7 साल में गरीबों को पक्के मकान दिए गए। हर घर में उज्जवला योजना के सिलेंडर हैं।
ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: योगी सरकार दे रही महाकुंभ को नया आकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कोई जाति के नाम पर बांट रहा है, कोई क्षेत्र के नाम पर बांट रहा है, कोई भाषा के नाम पर बांट रहा है। सीएम ने कहा कि, ये बाटने वाला तत्व इनमें रावण और दुर्योधन का तत्व काम कर रहा है।