Yogi Adityanath: Neither will we get a shroud to cover ourselves, nor will we get two yards of land - CM Yogi said in Kathua

Yogi Adityanath: न ढकने के लिए कफन मिलेगा, न ही दो गज जमीन नसीब होगी- कठुआ में बोले CM Yogi

उत्तरप्रदेश चुनाव 2024 जम्मू कश्मीर राजनीति
Spread the love

Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आज दो कारणों से परेशान है। पहला तो, वह अपने कर्मों की सजा भुगत रहा है। बलूचिस्तान (Balochistan) कहता है कि हमें पाकिस्तान में नहीं रहना है, क्योंकि वहां की हुकूमत हमें विदेशी कहती है। पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) भी कहता है कि हमें अब पाकिस्तान हुकूमत नहीं चाहिए। भूखों मरने से अच्छा है कि जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनकर अखंड भारत के सपनों को साकार बनाने में सहभागी बनेंगे।

इस दौरान योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की शह पर आतंक फैलाने वालों को न ढकने के लिए कफन मिलेगा और न ही दफन करने के लिए दो गज जमीन भी नसीब होगी। पाकिस्तान परस्त आतंकी जानते हैं कि आतंकवाद (Terrorism) की कीमत किस रूप में चुकानी पड़ेगी। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा अगर, यही हालत रहें, तो पाकिस्तान तीन भागों में बंट जाएगा। पाकिस्तान का अता-पता नहीं चलेगा।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और विपक्ष पर जमकर बोला। उन्होंने कहा कि हम लोग बचपन में गाते रहे हैं कि ‘बिना सिंध के हिंद कहां है, रावी बिन पंजाब नहीं, गंगा आखिर खुश हो कैसे, जब तक संग चिनाब नहीं।’ भारत सरकार (Bharat Government) ने 1960 के सिंधु (Sindhu) बंटवारे की समीक्षा का आदेश देते हुए टो टूक कहा है कि ‘वॉटर एंड टेररिज्म डोंट फ्लो टूगेदर’ यानी आतंकवाद और सिंध नदी का जल प्रवाह साथ-साथ नहीं चल सकता। अभी तक पाकिस्तान (Pakistan) के हाथों में कटोरा आया है, अब वह एक-एक बूंद पानी के लिए तरसने वाला है। 

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि डबल इंजन सरकार की ताकत का उदाहरण उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में देखा जा सकता है, जहां 500 वर्ष बाद अयोध्या धाम (Ayodhya Dham) में रामलला (Ram Lalla) विराजमान हो गए। कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर (Ram Temple) बना तो खून की नदियां बहेंगी। हमने कहा कि नए भारत में खून की नदियां नहीं बहती हैं, बल्कि यह अपनी सुरक्षा करना जानता है। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि साढ़े सात वर्ष में यूपी में एक भी दंगा (Riot) नहीं हुआ। यूपी (UP) की तरह ही जम्मू-कश्मीर भी विकास का हकदार है।

ये भी पढ़ेंः CM Yogi: BJP आई, तो PoK जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होगा, घाटी से CM Yogi का बड़ा ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस (Congress), नेशनल कांफ्रेंस (National Conference) व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) की तिकड़ी ने यहां अराजकता, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और आतंकवाद को बढ़ाया। बकरवाल, गुज्जर, दलित, वाल्मीकि समाज के लोगों को हक से वंचित कर रखा था। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में उनके जीवन में परिवर्तन ला रही है। यूपी में अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Ayodhya International Airport) का नाम महर्षि वाल्मीकि (Maharishi Valmiki) के नाम पर रखा गया। पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में 80 करोड़ लोगों को भारत में फ्री में राशन मिल रहा है तो वहीं पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर घूम रहा है। 

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) कहती है कि हाथ बदलेगा हालात, लेकिन हाथ ने हालात को बदहाल किया है। उन्होंने अपील कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा (BJP) की डबल इंजन सरकार बनवाइए। सुरक्षा-विकास पाइए और अटल जी के अखंड भारत के सपने को साकार कीजिए। 

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि कठुआ (kathua) वही जनपद है, जहां 1952 में कांग्रेस सरकार द्वारा बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की भावनाओं के विरुद्ध संविधान में धारा-370 (Article-370) जुड़ने के खिलाफ भारतीय जनसंघ (Bharatiya Jana Sangh) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Dr. Shyama Prasad Mukherjee) के लोकतांत्रिक विरोध के फलस्वरूप यातना दी गई थी। यहां की आवाज को दबाने का कार्य हुआ था। सीएम योगी ने कहा कि धारा- 370 कांग्रेस के पापों की जड़ है।

जम्मू-कश्मीर ने विभाजन की त्रासदी, आतंकवाद, पलायन, उपेक्षा को झेला। पीएम मोदी का नेतृत्व मिला, तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Shyama Prasad Mukherjee)  का सपना पूरा हुआ। भाजपा व जनसंघ का हर कार्यकर्ता नारा लगाता था कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है। अनुच्छेद 370 (Article-370) हटते ही जम्मू-कश्मीर विकास की मुख्य धारा से जुड़ गया है। आज यहां सामूहिक नरसंहार नहीं, बल्कि जी-20 के सम्मेलन हो रहे हैं। हर हाथ को काम और हर खेत को पानी मिल रहा है।