Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) मंगलवार (22 अक्टूबर) को मथुरा (Mathura) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मुलाकात की। संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी (CM Yogi) करीब ढाई घंटे तक साथ रहे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। ऐसा माना जा रहा है कि सीएम योगी की यह मुलाकात यूपी उपचुनाव को लेकर हुई। दरअसल, यूपी की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। ऐसे संघ प्रमुख और सीएम योगी की इस मुलाकात के कई मयाने निकाले जा रहे है।
ये भी पढ़ेंः Yogi Adityanath: सीएम योगी ने SGPGI को दी करोड़ों की सौगात, बोले- बच्चों से जुड़ी बीमारियों को नजदीक से देखा…
मिली जानकारी के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) और सीएम योगी (CM Yogi) की मुलाकात एक बंद कमरे में हुई। सीएम योगी शाम करीब 6:32 बजे गौ अनुसंधान परखम में प्रवेश किए थे और रात को करीब 9:07 बजे प्रस्थान कर गए। सीएम योगी जिस समय संघ प्रमुख के साथ बैठक कर रहे थे। उस समय मीडिया को बाहर ही रोक दिया गया था। माना जा रहा है कि दोनों लोगों के बीच में उपचुनाव समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
गौ अनुसंधान परखम में आने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक में शामिल हुए। इसके बाद सभी अधिकारीयों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की और कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारिओं को जरुरी निर्देश दिए। बोर्ड बैठक के बाद सीएम योगी श्री कृष्ण (Shri Krishna) के दर्शन करने के लिए श्री कृष्ण जन्मस्थान पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान कृष्ण के दर्शन किए। इसके अलावा सीएम ने यहां केशव देव, योगमाया, गर्भगृह, भागवत भवन आदि के दर्शन किए। मंदिर की तरफ से सीएम का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। सीएम ने यहां उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।
बता दें कि मथुरा में 25 और 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बैठक होगी। इसी बैठक में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मथुरा पहुंचे हैं। संघ प्रमुख 28 अक्टूबर तक मथुरा में ही रहेंगे। इस बैठक में संघ की आगे की कार्ययोजना और विभिन्न अहम मुद्दों पर मंथन होगा। इस बैठक में 46 प्रान्तों के प्रांत प्रचारक, सह संघ संचालक, कार्यवाह, प्रचारक मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह पहला मौका है जब सीएम योगी ने संघ प्रमुख से मुलाकात की है।