Yamuna Expressway

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे दे रहा सस्ते में प्लॉट, आवेदन शुरू

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yamuna Expressway अथॉरिटी ने लॉन्च की प्लॉट स्कीम, जानिए कैसे करें आवेदन

Yamuna Expressway: अगर आप भी नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास कम दामों में प्लॉट खरीदना चाह रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास प्लॉट खरीदने का शानदार मौका है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक बार फिर रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम (Plot Scheme) लाया है। यह प्लॉट यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के सेक्टर 18 के पॉकेट-9B में मौजूद है। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक, प्लॉट का साइज 200 स्क्वायर मीटर है। इस स्कीम में कुल 276 प्लॉट को शामिल किया गया है। इनमें जनरल कैटेगरी (General Category) के लिए 214 प्लॉट, फार्मर्स कैटेगोरी के लिए 48 और इंडस्ट्रियल यूनिट्स (Industrial Units) कैटेगोरी के ​लिए 14 प्लॉट शामिल हैं। इस प्लॉट स्कीम में आवेदन की भी शुरुआत हो गई है। अगले एक महीने यानी 21 मई, 2025 तक इस प्लॉट स्कीम में आवेदन किया जा सकता है। 11 जुलाई, 2025 को ड्रॉ के द्वारा सफल आवेदकों का चयन किया जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Traffic Challan: सावधान, चुपके-चुपके कट रहा है चालान

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जान लीजिए

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की इस योजना में प्लॉट के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही कर सकते हैं। यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी की वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदन का चार्ज 600 रुपये रखा गया है। वहीं, प्लॉट के रजिस्ट्रेशन चार्ज (Registration Charges) जनरल कैटेगरी के लिए 7 लाख रुपये और एस/एसटी के लिए 3.5 लाख रुपये तय किया गया है। इस स्कीम का ब्रोसर अथॉरिटी की वेबसाइट या क्यूआर कोड के माध्यम से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Supertech: सुपरटेक के घर खरीदारों का हल्लाबोल..IRP ने दिया मदद का भरोसा

प्राइम लोकेशन पर है यह प्लॉट

यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी (Yamuna Expressway Authority) का यह प्लॉट बहुत ही प्राइम लोकेशन पर मौजूद है। यहां से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मेडिकल डिवाइस पार्क, फिल्म सिटी, F-1 रेस ट्रैक, इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर, यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल की दूरी बहुत ही कम है। यानी कहीं भी जाना यहां से बहुत ही आसान है। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) के आसपास ही डेवलपमेंट तेज हो रहा है। तमाम तरह की सुविधाएं आने से छोटे से बड़े निवेशक यमुना एक्सप्रेसवे के आसपास निवेश कर रहे हैं। आने वाले समय में यहां प्लॉट की मांग और बढ़ने वाली है।