Yamuna Authority

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण ने फिर निकाली प्लॉट स्कीम

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yamuna Authority ने निकाली प्लॉट स्कीम, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

Yamuna Authority: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वाले लोगों के लिए खुशकर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने एक और ग्रुप हाउसिंग स्कीम (Group Housing Scheme) के लिए प्लॉट योजना निकाल दी है। यमुना प्राधिकरण की इस योजना के तहत 20 प्लॉटों की नीलामी के आधार पर आवंटन किया जाएगा। इस योजना में आवेदन के समय प्लॉट की टोटल कीमत का दस प्रतिशत राशि रजिस्ट्रेशन फीस (Registration Fees) के रूप में देना होगा। नीलामी में नाम आने के बाद 40 प्रतिशत राशि दो महीने यानी 60 दिनों में और बाकी 60 प्रतिशत राशि का भुगतान दो साल की छमाही किस्तों में देनी करना होगा। अगर आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास 18 दिसंबर तक मौका है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater Noida: इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

Yamuna Authority:
Pic Social media

प्राधिकरण की इस योजना में सेक्टर 17 में 6 प्लॉट, सेक्टर 18 में पांच और सेक्टर 22डी में 9 प्लॉट शामिल हैं। जिनका आकार 11,513.72 वर्गमीटर से 89,034 वर्गमीटर तक है। सेक्टर 17 में प्लॉट 11,513.72 वर्गमीटर और 24,282 वर्गमीटर के बीच हैं।
जिनका रिजर्व प्राइज 32,375 रुपए प्रति वर्गमीटर है। सेक्टर 18 में 16,188 वर्गमीटर के समान आकार के प्लॉट शामिल हैं। जबकि सेक्टर 22डी सबसे व्यापक रेंज प्रदान करता है। जिसमें प्लॉट का आकार 20,235 वर्गमीटर से शुरू होकर 89,034 वर्गमीटर तक के है।

अगस्त में आई थी 19 प्लॉटों की ग्रुप हाउसिंग स्कीम

आपको बता दें कि इससे पहले यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने 19 प्लॉटों की ग्रुप हाउसिंग योजना अगस्त में निकाली थी। इसमें 9 प्लॉटों का नीलामी के आधार पर 1033.65 करोड़ रुपये में आवंटन भी हुआ था।

लेकिन बाद में इस आवंटन (Allocation) को कैंसिल कर दिया गया। योजना में बोली के लिए न्यूनतम 2 आवेदन की शर्त पूरी न होने और आवेदकों को 1 से ज्यादा प्लॉट की बोली में शामिल होने का मौका दिया गया था।

प्राधिकरण ने कैंसिल किया था आवंटन

आवंटन में नीलामी के लिए अपनाई गई प्रक्रिया को दोषपूर्ण मानते हुए प्राधिकरण ने आवंटन (Allocation) ही कैंसिल कर दिया था, लेकिन बाद में नियमों को बदलकर 20 ग्रुप हाउसिंग प्लॉट योजना (Group Housing Plot Scheme) निकाली गई है। एक प्लॉट के सापेक्ष कम से कम तीन आवेदन मिलने पर ही बोली लगाई जाएगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

योजना में शामिल प्लॉट सेक्टर 17, 18 व 22 डी में हैं। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने जानकारी दी कि यीडा क्षेत्र में आवासीय मांग को पूरा करने के लिए निर्मित भवन, प्लॉट योजना निकाली गई है। ग्रुप हाउसिंग योजना से लोगों को यीडा क्षेत्र में घर खरीदने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi: किराड़ी की जनता की भलाई मेरे लिए सर्वोपरि..केपी सिंह

4 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण के साथ होगी बैठक

आपको बता दें कि नोएडा में तीन हजार से ज्यादा फ्लैट की रजिस्ट्री के मामले को लेकर फ्लैट खरीददारों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही पूर्व कैबिनेट मंत्री और सांसद महेश शर्मा से मुलाकात करने वाला है। प्रतिनिधिमंडल ने हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) , सांसद, डीएम और प्राधिकरण के सीइओ को एक पत्र भेजा है। आगामी होने वाली 4 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण सीईओ के साथ होने वाली बैठक में राहत मिलने की उम्मीद जताई है।