कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारत में होने वाले विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है जिसमे मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड की टीम भाग ले रही है।
ये भी पढ़ें: Pakistan: मिला वीजा..इस दिन आ रही है बाबर की टीम
भारतीय टीम विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 2 मैच में हराकर वनडे रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर काबिज़ हो गया। भारत का विश्वकप में नंबर-1 रैंकिंग के साथ मैदान पर उतरेगा जिससे टीम का मनोबल भी बढ़ा रहेगा। भारतीय टीम अभी टेस्ट,वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 है ।
विश्वकप में रैंकिंग मायने तो नहीं रखती क्योंकि यहां मैच दर मैच बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ता है लेकिन 2023 में भारतीय टीम के साथ नंबर-1 वाला लक साथ है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि 2015 और 2019 में विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम भी नंबर-1 रैंकिंग के साथ वर्ल्डकप खेलने उतरी थी और इसबार वही संयोग भारत के साथ भी जुड़ गया है।
ये भी पढ़ें: 30 सितंबर तक निपटा लें 4 जरूरी काम..नहीं तो होगी मुश्किल!
2015 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल में हराकर 5वीं बार खिताब अपने नाम किया था तो वहीं 2019 ने इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को मैच और सुपर ओवर दोनो टाई होने के बाद बाउंड्री काउंट में हराकर ख़िताब पहली बार अपने नाम किया था इसलिए अब सबको उम्मीद है कि यही लक टीम इंडिया को 2023 का विश्वकप का खिताब दिलाएगा।
READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket