उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
World Cup 2023: भारत की मेजबानी में हो रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे रोमांचक मुकाबला जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसै-वैसे फैंस में उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। हम बात कर रहें है 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक (India Pakistan) मुकाबले की। इस मुकाबले के लिए क्रिकेट फैंस का हुजूम अहमदाबाद (Ahmedabad) में पहुंचना शुरू हो गया है। उत्साह इतना है कि होटल न मिलने पर फैंस अस्पतालों में रुक रहे हैं।
एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक, इंडिया बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर फैंस में इतना क्रेज है कि लोग मरीज बनकर अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं। अहमदाबाद के कई शहरों के अस्पतालों में चेक-अप के नाम पर अचानक मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसमें रात भर रुकना भी शामिल है।
ये भी पढे़ंः पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले शुभमन पर बड़ा अपडेट
ये भी पढ़ेंः भारत पाकिस्तान मैच से पहले होगा रंगारंग कार्यक्रम,जुटेंगे कई बड़ी हस्तियां
मैच देखने के लिए अस्पतालों में भर्ती हो रहे क्रिकेट के दीवाने
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर क्रिकेट के दीवानों में गजब का उत्साह है। गुजरात के अहमदाबाद मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष तुषार पटेल ने एक मीडिया एजेंसी से बात करते हुए कहा कि हमारे सामने ऐसे कुछ मामले आए हैं, कि लोग भारत-पाकिस्तान मैच देखने आ रहे हैं और स्वास्थ्य जांच के लिए भी अपॉइंटमेंट ले रहे हैं और अस्पतालों में रुक रहे हैं।
वहीं, इस मैच के लिए टिकटों की भी मांग बढ़ गई थी जिसे देखते हुए बीसीसीआई को अतिरिक्त 14,000 हजार टिकट जारी करने को मजबूर होना पड़ा। यही नहीं भारत और पाकिस्तान के मैच को देखते हुए 11,000 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
8वीं बार होगी दोनों टीमों के बीच भिड़ंत
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में 7 बार आमने-सामने हो चुके हैं। पाकिस्तान को हर बार हार का सामना करना पड़ा था। इस बार आठवीं बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी। पाकिस्तान इस आंकड़े को बदलने की कोशिश करेगा।
भारत पाक मुकाबले के पहले होगा खास कार्यक्रम
भारत बनाम पाकिस्तान मैच को खास बनाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) प्री मैच समारोह कराने की योजना बनाया है। इस कार्यक्रम में भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, अभिनेता रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, भारत के गृह मंत्री अमित शाह के शामिल होने की संभावना है। इस कार्यक्रम का आयोजन 14 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से होगा। इस मैच से पहले अहमदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से सख्त कर दी गई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi