कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप का शेड्यूल तो पहले ही जारी कर दिया गया था लेकिन अभ्यास मैच कब किससे कौन देश खेलेगा इसकी घोषण 23 अगस्त(बुधवार) को आईसीसी ने जारी कर दिया है। विश्वकप में सभी 10 टीमों को 2-2 अभ्यास मैच खेलने है।सभी अभ्यास मैच भारत के तीन शहरों गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में खेले जाएंगे।
ये भी पढ़ें: भारत-पाक मैच से पहले शोएब अख़्तर के बयान पर बवाल
भारत को अपने दोनों मैच इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ खेलनी है। भारत का पहला अभ्यास 30 सितंबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ तो वहीं 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के तिरुवनंतपुरम में खेलने हैं।
गौरतलब है कि 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे है विश्वकप में कुल 10 टीमें भाग ले रही है और सभी को 29 और 30 सितंबर के अलावा 2 और 3 अक्टूबर को अभ्यास खेलने है जिसकी घोसणा आज आईसीसी ने की है।पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा जबकि अंतिम अभ्यास मैच 3 अक्टूबर को पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।