Bihar News: सचिव, गृह विभाग, बिहार के निदेश के तहत सभी जिला अभियोजन कार्यालयों (पूर्णियां और शिवहर को छोड़कर) के निकासी और व्यय पदाधिकारियों के लिए अभियोजन निदेशालय, बिहार, पटना के सभागार में “वित्तीय प्रबंधन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को कोषागार संहिता, बिहार वित्त नियमावली, HRMS, CFMS, GeM पोर्टल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM Nitish ने नवादा में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की
कार्यशाला में अतिथि संकाय के रूप में राजेश प्रसाद यादव, वरीय आंतरिक वित्तीय सलाहकार, गृह विभाग, बिहार, मनोज कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वित्त विभाग, बिहार, आशुतोष कुमार, उप निदेशक, Gem Portal और सुचिता कुमारी सिंह, क्लस्टर अकाउंट मैनेजर, Gem Portal ने प्रतिभागियों को संबंधित विषयों पर जानकारी दी।
ये भी पढ़ेः Bihar: नवादा को CM नीतीश ने दी 211 करोड़ रुपये की सौगात, 202 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
कार्यशाला में सुधांशु कुमार चौबे, अपर सचिव-सह-प्रभारी निदेशक, अभियोजन निदेशालय, गृह विभाग, बिहार, और अभियोजन निदेशालय के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।

