चंडीगढ़ में 2 बड़े थानों में महिला इंस्पेक्टरों की तैनाती, 21 इंस्पेक्टर का हुआ ट्रांसफर

पंजाब
Spread the love

Chandigarh News: चंडीगढ़ में 2 बड़े थानों में महिला इंस्पेक्टरों (Women Inspectors) तैनाती की गई। चंडीगढ़ पुलिस ने 21 इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर (Transfer) के आदेश जारी किए हैं। बता दें कि इसमें चंडीगढ़ के कुछ थानों को छोड़कर बाकी सभी के प्रभारी बदल दिए गए हैं। इनमें इंस्पेक्टर राजीव कुमार और सतविंदर का नाम शामिल है। चंडीगढ़ एसपी हेडक्वार्टर केतन बंसल (Ketan Bansal) की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ेः Chandigarh: 1 जुलाई से लागू होंगे नए सुरक्षा कानून..जांच अधिकारियों को मिलेंगे टैबलेट

Pic Social Media
Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि चंडीगढ़ के 2 बड़े थानों 17 और 19 में महिला इंस्पेक्टरों (Women Inspectors) की तैनाती की गई है। सरिता राय को सेक्टर 17 में तैनात किया गया है। वे पहले इलेक्शन सेल का काम देख रही थीं। वहीं, उषा रानी को सेक्टर 19 में तैनात किया गया है। सेक्टर 19 के प्रभारी जुलदान सिंह को आईटी पार्क थाने में भेजा गया है। वहीं, ट्रैफिक इंस्पेक्टर चिरंजी लाल को सेक्टर 39 थाने का प्रभारी बनाया गया है।

Pic Social Media

परमजीत कौर को मिली नई जिम्मेदारी

ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमजीत कौर (Paramjeet Kaur) को 3 नए सुरक्षा कानून के इंप्लीमेंटेशन का चार्ज दिया गया है। कल ही SSP कंवरजीत कौर ने इन कानूनों को 1 जुलाई से लागू करने की सूचना दी थी। अब इसकी जिम्मेदारी परमजीत कौर के पास है।

इंस्पेक्टर रोहित कुमार (Rohit Kumar) को ट्रैफिक लाइन से हटाकर एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का प्रभारी बनाया है। रोहतास कुमार यादव को ट्रैफिक से साइबर सेल में लगाया गया है। जबकि, रणजीत सिंह को साइबर सेल से ट्रैफिक में भेज दिया है।