Women Asian Hockey Champion Trophy का आगाज सोमवार को बिहार के राजगीर में धूमधाम से हुआ।
Women Asian Hockey Champion Trophy: एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का आगाज सोमवार को बिहार के राजगीर में धूमधाम से हुआ। पहले दिन का पहला मुकाबला जापान और दक्षिण कोरिया (Japan and South Korea) के बीच खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
ये भी पढ़ेः CM Nitish: सीएम नीतीश ने मुसलमानों के लिए अच्छी बात कह दी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर (Rajgir) में महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का शुभारंभ हो चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच जापान और कोरिया के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 गोल कर मुकाबले को बराबरी पर खत्म किया।
मैच के बाद जापान की कप्तान ने बताया कि उनकी टीम का होटल वेन्यू से काफी दूर है, जिससे आने-जाने में उन्हें काफी थकान महसूस हो रही है। वहीं, कोरियाई कप्तान ने राजगीर के हॉकी ग्राउंड की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां खेलना एक बेहतरीन अनुभव रहा। पहले दिन का यह मैच टाई रहा, जिससे दोनों टीमों ने अंक शेयर किए।
बिहार के राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Women’s Hockey Champions Trophy) का आयोजन होना है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत सहित छह एशियाई देशों की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला मलेशिया के खिलाफ सोमवार को खेलेगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम इस प्रतियोगिता में एक निराशाजनक वर्ष के बाद प्रवेश कर रही है, जब वह पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी। ऐसे में वह साल का अंत यादगार तरीके से करना चाहेगी।
ये भी पढ़ेः Chhath Puja: छठ पूजा करते समय महिला के पास पहुंचा ख़तरनाक सांप..देखिए वीडियो
सलीमा टेटे के नेतृत्व में युवा प्रतिभाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को मिलाकर एक मिश्रित टीम उतारी गई है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा क्योंकि भारत को पांच अन्य देशों से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिसमें मौजूदा ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड शामिल हैं।