उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा से अब एयरपोर्ट तक की दूरी तय करने में न ही अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा और न ही समय की बर्बादी होगी। गौतमबुद्ध नगर के कोने-कोने तक जल्द ही पीएम ई बस सेवा मौजूद होगी। शहरवासियों को जल्द ही अच्छे ट्रांसपोर्ट की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) तक के 37 रूट फाइनल किए गए हैं। नोएडा प्राधिकरण ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, जल्द ही सेक्टर-90 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) सिटी बस डिपो से 100 मिडी बसों (9 मीटर) का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः खुशख़बरी..सराय काले खां से मेरठ दौड़ेगी Rapidex..तारीख़ नोट कर लीजिए
ये भी पढ़ेंः UP में तबादला एक्सप्रेस..जानिए कौन अधिकारी कहां गया?
तैयार रूट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना, जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) तक शामिल किया गया है। बस संचालन के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (RFB) तैयार करने का काम नोएडा ट्रैफिक सेल की ओर से शुरू भी कर दिया गया है।
एनटीसी ने 37 रूट को लेकर यूएमटीसी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की, इससे पूरा जिला सिटी बस सेवा के नेटवर्क से जोड़ने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सिटी बस सुबह पांच से रात 11 बजे तक सेवा शहरवासियों को उपलब्ध कराई जाएगी। गौतमबुद्धनगर में बसों के लिए जो रूट फाइनल हुए हैं उनमें कासना-सूरजपुर-विजय नगर स्टेशन, ग्रेटर नोएडा डिपो से एक्सप्रेस-वे के रास्ते सेक्टर 37 तक, दनकौर-एलजी गोल-सूरज पुर कोर्ट, दादरी-सूरज पुर-आइओसी गोल चक्कर, नोएडा सेक्टर-22 -सुरजपुर- दादरी, ग्रेनो अच्छर-गलगोटिया-शारदा हास्पिटल-सूरजपुर कोर्ट, सेक्टर-62-नोएडा सिटी सेंटर-सेक्टर-37 शामिल हैं।
इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट, गौर सिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट जेवर एयरपोर्ट-परी चौक-सूरज पुर-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-सेक्टर 37-भंगेल-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-जिम्स हास्पिटल, सेक्टर-37-चार मूर्ति- गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मार्ग, बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर-22 से कासना, बॉटेनिकल बस स्टॉप से सेक्टर-62, बॉटेनिकल गार्डन-एडवंट, सेक्टर-62 -गौर सिटी एच्छर, बॉटेनिकल गार्डन- कासना गांव, गौर सिटी-नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-छपरोली कट, शशि चौक से ऐश सिटी, शशि चौक से कैप टाउन, शशि चौक-एक मूर्ति, शशि चौक-महागुन मार्ट, शशि चौक-आम्रपाली सिलिकान, सेक्टर- 62- गौर सिटी- ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर 15-सेक्टर 62, यमुना प्राधिकरण-दनकौर गोलचक्कर-बाॅटेनिकल गार्डन, सेक्टर 62-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर 62- 12, 22-गोलचक्कर माडल चौकी-12, 22-गोलचक्कर, सेक्टर-35-सूरजपुर-दादरी, सेक्टर 12,22- ग्रेनो प्राधिकरण-जेवर एयरपोर्ट, आइओसी-यूनिवर्सिटी-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-सूरजपुर-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-परी चौक-कासना-जेवर एयरपोर्ट भी शामिल किए गए हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi