नोएडा एयरपोर्ट से मिनटों में फरीदाबाद पहुँचेंगे..जानिए कैसे?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा हरियाणा
Spread the love

Faridabad News: नोएडा एयरपोर्ट अब फरीदाबाद की दूरी तय करने में मिनटों का समय लगेगा। आपको बता दें कि नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को फरीदाबाद से कनेक्ट करने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) के लिए यमुना नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। इस पुल को सिक्स लेन का बनाया जाएगा। इसे गांव मोहना के पास तैयार किया जा रहा है। नदी में पाइलिंग का काम शुरू हो गया है। यमुना पार के हिस्से में भी मिट्टी डालकर एक्सप्रेसवे का पुस्ता तैयार हो रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः Jaypee विश टाउन के 20000 फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी

Pic Social Media

आपको बता दें कि नोएडा (Noida) और फरीदाबाद (Faridabad) को जोड़ने वाला यह चौथा पुल होगा। दोनों शहरों की कनेक्टिविटी के लिए एक पुल कालिंदी कुंज, दूसरा मंझावली, और तीसरा केजीपी के लिए छांयसा के पास बना हुआ है। लेकिन दो लेन का एक पुल मोहना के पास भी पहले से ही बना है, जिससे ग्रामीण यूपी-हरियाणा में आने-जाने के लिए प्रयोग करते हैं। मोहना के पास ही यह नया पुल बनेगा, जो एक्सप्रेसवे के लिए होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस परियोजना को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी समीक्षा की थी।

जानिए क्या है प्रॉजेक्ट अपडेट

फरीदाबाद में इस एक्सप्रेसवे के लिए कई जगहों पर तेजी से काम किया जा रहा है। सेक्टर-65 के पास इंटरचेंज तैयार किया जा रहा है। यहां पर जरूरत के मुताबिक अंडरपास बनाने, पिलर खड़े करने काम किया जा रहा है। पन्हैडा रोड के पास एलिवेटेड सड़क बनाने के लिए कास्टिंग यार्ड बनाए जा रहे हैं। गांव नरहावली से आगे हीरापुर तक छोटे बड़े सात अंडरपास तैयार हो गए हैं और मिट्टी डाली जा रही है। इसके साथ ही अब एनएचएआई ने यमुना नदी पर पुल बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। एक्सप्रेसवे के लिए सिक्स लेन पुल बनाया जाना है। इसके लिए यमुना नदी के अंदर मिट्टी के प्लेटफॉर्म बनाकर वहां पर पाइलिंग का काम किया जा रहा है। जल्द ही पानी के अंदर पिलर बनाए जाएंगे।

जान लीजिए परियोजना के बारे में

ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के सेक्टर-65 से शुरू होकर गौतमबुद्धनगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट तक जाना है। इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 31 किलोमीटर के आस पास है, जिसमें से लगभग 24 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा में आता है तो वहीं बाकी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में। यह रोड निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड से भी जुड़ रही है। यह फरीदाबाद के 12 गांवों से होते हुए कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे व यमुना एक्सप्रेसवे को पार करते हुए एयरपोर्ट तक पहुंचेगी।