AajTak Basirhat News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बशीरहाट कभी कम्युनिस्टों का अभेद गढ़ हुआ करता था। लेकिन वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो तृणमूल (Trinamool) ने यहां अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। 1952 में हुए पहले चुनाव में भाकपा के रेनू चक्रवर्ती (Renu Chakraborty) ने यहां से जीत हासिल की थी। हालांकि यहां भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) और कालांतर में बांग्ला कांग्रेस ने भी अपना दबदबा दिखाया था। हालांकि इसके बाद भाकपा के इंद्रजीत गुप्ता और फिर अजय चक्रवर्ती की लगातार जीत की वजह से यहां कम्युनिस्टों का वर्चस्व बनता चला गया था।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः क्या कहता है मुज़फ़्फ़रपुर का सियासी समीकरण..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
लेकिन इस बार के चुनाव में बशीरहट की जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधना चाह रही, इसे जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पहुंती बशीरहट।
पश्चिम बंगाल की पावरफुल पार्टी TMC के लिखाफ इस बार बीजेपी (BJP) ने रेखा पात्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दें कि यह वही रेखा हैं जिन्होंने संदेशखाली की हटना को लेकर सामने आई थीं। इन्होंने आवाज बुलंद करते हुए महिला उत्पीड़न का केस करवाया था शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) के खिलाफ। आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने सबसे पहले सवाल रेखा से किया तो उन्होंने बताया कि जब TMC के लोग हमारे साथ गलत कर रहे थे तो वहीं बहुत कठिन लग रहा था, बीजेपी ने बहुत मदद की। हर समय बीजेपी ने साथ दिया। सीएम ममता ने कोई मदद नहीं की। बुलाने पर आई तक नहीं।
इसके बाद सवालों का सिलसिला कांग्रेस पार्टी के नेता से हुआ तो जवाब आया कि पूरे भारत में कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई है। मोदी जी ने दस साल पहले कहा था हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे, कालाधन वापस लाएंगे। हर नागरिक को कालेधन से 15 लाख देंगे। 15 लाख न आए न किसी को रोजगार मिला।
ये भी पढ़ेंः Bihar News: JP की जन्मभूमि सारण से देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
TMC के नेता ने कहा कि हमने विपक्षी दलों के साथ गठबंधन नहीं किया है। हम यहां अकेले चुनाल लड़ रहे हैं और विकास के नाम पर चुनाव जीतेंगे भी। इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि यहां कांग्रेस लड़ाई में है ही नहीं। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि यहां बीजेपी केंद्र सरकार के कामों को लेकर जनता के बीच जा रही है और वोट कर रही है। बीजेपी नेता ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतने जा रही है। पश्चिम बंगाल में बदलाव होने जा रहा है। पश्चिम बंगाल की जनता नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की पूरी तैयार कर ली है।
जानिए बशीरहाट को
माना जाता है कि बांग्लादेश के साथ पश्चिम बंगाल की जो 2217 किलोमीटर की लंबी सीमा है उसमें बशीरहाट को सबसे ज्यादा छिद्रपूर्ण माना जाता है। यानी बांग्लादेशी घुसपैठ का आरोप यहां कई बार लगता रहा है। एक रिपोर्ट की मानें तो बशीरहाट में 54 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं।
बशीरहाट में तृणमूल का जलवा
लोकसभा 2014 में इदरीस अली को तृणमूल से टिकट मिला और उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई। इदरीस अली ने 2014 के चुनाव में भाकपा के नुरुल शेख को करीब एक लाख 10 हजार वोटों से परास्त किया था। 2019 में तृणमूल ने उनकी जगह अभिनेत्री नुसरत जहां को चुनाव मैदान में उतारा। नुसरत ने भी यहां शानदार जीत दर्ज की। बात करें 2009 के चुनाव की तो इस चुनाव में नुरुल इस्लाम को चार लाख 79 हजार 747 वोट यानी 45.92 फीसदी वोट मिले और उन्होंने भाकपा के अजय चक्रवर्ती को करीब 60 हजार वोटों से हराया था।