Nita Ambani: उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी(Nita Ambani) अपने लाडले अनंत अंबानी(Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) की शादी का कार्ड काशी विश्वनाथ(Kashi Vishwanath) को चढ़ाने पहुंची। नीता अंबानी सोमवार यानी 24 जून को बनारस के एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंची जहां से वह सबसे पहले काशी विश्वनाथ द्वार गईं।
ये भी पढ़ें: भारत और विदेश में यात्रा के लिए सुझाव | Tips For Traveling In India And Abroad
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को है। शादी के सारे रस्म विधि द्वारा बिना किसी रुकावट के हो इसकी प्रार्थना करने बाबा विश्वनाथ के पास पहुंची थीं नीता अंबानी। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने बाबा विश्वनाथ के पूजा अर्चना षोडशोपचार विधि से कीं। काशी विश्वनाथ मंदिर में उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए भी चढ़ाए। काशी विश्वनाथ के साथ नीता अंबानी ने माता अन्नपुर्णा के मंदिर में भी 1 करोड़ रुपए चढ़ाए।
एयरपोर्ट के बाहर नीता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह बाबा विश्वनाथ को अपने बेटे के शादी का कार्ड चढ़ाने आई हैं और उनके शादी में कोई बाधा न आए इसकी प्रार्थना भी करेंगी।
मंदिर में लगभग आधे घंटे पूजा करने के बाद जब नीता बाहर आई और मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा। आगे उन्होंने कहा कि हमारे हिन्दू धर्म में सारे शुभ काम भगवान के आशीर्वाद से शुरू होते हैं। नीता का कहना है की वह बनारस 10 साल बाद आई हैं और बनारस का विकास देख कर बहुत ही खुशी मिली है। मंदिर कॉरिडोर के साथ ही नमो घाट और फिलिंग स्टेशन अच्छे बने हैं। यहां के बुनकरों के साथ उनका बहुत पुराना रिश्ता है।
गंगा आरती के बाद वो कारीगरों से मिलने जाएंगी। नीता अंबानी ने कहा कि “शादी के बाद अनंत और राधिका के साथ फिर से बनारस आऊंगी” मंदिर दर्शन के बाद नीता अंबानी दशाश्वमेध घाट पर हर शाम होने वाली गंगा आरती में भी उपस्तिथ रहीं, जिसके बाद वह भावुक नजर आई। यहां उन्होंने मां गंगा को भी शादी का कार्ड चढ़ाया। नीता अंबानी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में 1.5 करोड़ और मां अन्नपूर्णा के मंदिर में 1 करोड़ रुपए चढ़ाए। दोनों ही दान का चेक नीता अंबानी ने बनारस के कमिश्नर कौशल राज शर्मा को दिया। मां अन्नपूर्णा को शादी का कार्ड भी कमिश्नर के हाथों भेजवाया।
बनारस में नीता अंबानी के साथ fashion designer मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) भी नजर आए। मनीष मलहोत्रा के साथ नीता अंबानी शादी के लिए बनारस से कुछ खास कपड़ों की भी खरीदारी करने आई हैं। पहले भी मनीष मलहोत्रा बनारस से कपड़ों के लिए मैटेरियल लेते रहे हैं। गंगा आरती के बाद नीता अंबानी ने होटल ताज में होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए बनारसी साड़ियां पसंद कीं। पीलीकोठी के रईस अहमद कुछ बुनकर बनारसी कपड़े लेकर वहां पहुंचे थे। ये साड़ियां मनीष मल्होत्रा की डिजाइन के आधार पर तैयार की गई हैं। अनंत अंबानी के लिए उन्होंने बनारसी ब्रोकेड से तैयार कुर्ते भी पसंद किए। नीता रामनगर में एक साड़ी कारोबारी के घर भी गई थीं।
बनारस में शादी की तैयारीयों के बीच नीता अंबानी की एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि नीता एक छोटे से रेस्टोरेंट में बनारस के चाट का लुफ्त उठा रही हैं। नीता अंबानी इस चाट की बहुत तारीफ करते हुए दुकानदार से चाट की रेसिपी भी पूछ लिया। नीता का यह रूप फैंस को बहुत पसंद आ रहा है की वो अरबों की मालकिन होने के बावजूद आम से रेस्टुरेंट में चाट खा रही हैं।
12 जुलाई को है शादी
आपको बता दें कि 12 जुलाई को अनंत और राधिका शादी के बंधन में बंधेंगे, 13 जुलाई को “शुभ आशीर्वाद” का कार्यक्रम होगा, जिसमें मेहमान नव- विवाहित जोड़ा राधिका और अनंत को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देंगे। 14 जुलाई को “मंगल उत्सव” यानी वेडिंग रिसेप्शन होगा। ये जश्न जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में धूम धाम से मनाया जाएगा।