Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी Ace City में suicide की खबर सामने आई है। नोएडा के थाना बिसरख की Ace city के एक फ्लैट में मेड का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मेड बंद पड़े फ्लैट की सफाई करने के लिए आई थी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः ग्रेटर नोएडा के स्कूल के पास नशीली दवा बेच रही थी 2 महिला, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
नोएडा कमिश्नरेट पुलिस (Noida Commissionerate Police) ने बताया है कि मूल रूप से बुलंदशहर निवासी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ऐमनाबाद गांव में किराये के मकान में रह रहे हैं। उनकी 21 वर्षीय बेटी स्वाति घरेलू सहायिका का काम करती है। स्वाति सोसायटी में शरद शर्मा के ई1305 फ्लैट की साफ-सफाई का काम करती थी। शरद शर्मा का यह फ्लैट बंद रहता था। स्वाति इस फ्लैट में हफ्ते में 2 दिन सफाई करने के लिए आती थी। सोमवार को स्वाति फ्लैट की सफाई करने के लिए आई थी। एंट्री गेट पर रजिस्टर (Register) में एंट्री करने के बाद स्वाति फ्लैट पर चली गई।
पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
वहीं आज यानी मंगलवार को गार्ड ने जब एंट्री रजिस्टर चेक किया तो उसमें स्वाति के फ्लैट (Flat) से वापिस जाने की एंट्री नहीं थी। इसके बाद गार्ड ने फ्लैट मालिक शरद शर्मा और थाना बिसरख पुलिस को सूचना दी। दूसरी चाबी से फ्लैट का दरवाजा खोल कर पुलिस अंदर पहुंची तो स्वाति अंदर फंदे पर लटकी हुई थी। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड (Suicide) नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि स्वाति ने आत्महत्या की है। मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
लोगो ने सोसाइटी की सुरक्षा पर उठाए सवाल
आपको बता दें कि सोसाइटी निवासियों ने एओए (AoA) और सुरक्षा (Security) के कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाए हैं। एक लोग ने कहा एओए का ध्यान सिर्फ चुनाव ओर इवेंट कराने में रहता है। ई1305 सोसाइटी मे कौन कब आ रहा है ओर कब जा रहा है। इसकी कोई प्रणाली नहीं है। एक लड़की सोसाइटी मे कार्य के लिए आती है ओर आत्महत्या कर लेती है। और सुरक्षा में लगी कंपनी उसको शाम तक पता करने की कोशिश ही नहीं करती कि वो वापस क्यों नहीं आई। आज प्रकरण आत्महत्या का है कल को कोई किसी की हत्या भी कर सकता है।