Ghaziabad का एक सैलून इतनी चर्चा में क्यों है?

Trending गाज़ियाबाद
Spread the love

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद (Ghaziabad) में द हिन्दू फैमिली सैलून (The Hindu Family Salon) खुला है। आजकल यह सैलून चर्चाओं में है। ज्ञानवापी का केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता, कई प्रमुख बीजेपी नेता, आरएसएस वर्कर यहां आ चुके हैं। सोशल मीडिया में ये सैलून ट्रेंडिंग (Salon Trending) में चल रहा है। इस सैलून में सिर्फ हिंदू ही नहीं मुस्लिम समाज के लोग भी आते हैं। आखिरकार गाजियाबाद का ये सलून इतनी चर्चा में क्यों है?
ये भी पढ़ेः Ghaziabad से मेरठ..इसी महीने आने वाली है गुड न्यूज़

Pic Social Media

आपको बता दें कि सैलून संचालक उमाशंकर (Uma Shankar) गाजियाबाद के ज्ञानखंड-2 के निवासी हैं और यह सैलून ज्ञानखंड-1 में खोला गया है। उमाशंकर दिल्ली विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2017-18 में एबीवीपी से पूर्व संयुक्त सचिव का चुनाव भी जीत चुके हैं।

उमाशंकर बताते है कि हमने ‘द हिंदू फैमिली सैलून’ (The Hindu Family Salon) नाम से कंपनी रजिस्टर कराया है। अब यही हमारी टैगलाइन भी है। लेकिन, इसका मतलब ये नहीं है कि कोई गैर हिंदू यहां नहीं आ सकता। हमारी दुकान का पहला ग्राहक इरफान था।

इस सैलून में सभी कर्मचारी हिंदू

इस सैलून (Salon) को ये अनोखा नाम देने के पीछे बस यही मंशा थी कि जब हर कोई अपने धर्म को अपनी टैगलाइन बना लेता है तो हम क्यों पीछे रहें। इस सैलून में कुल 9 कर्मचारी हैं, जो सभी हिंदू हैं।

ये भी पढ़ें: 16 जून को नोएडा वालों को लग सकता है बड़ा झटका!

कई लोगों ने सैलून की टैगलाइन की तारीफ

पिछले दिनों साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने इस सैलून के बारे में फेसबुक पर लिखा कि ‘आप शुरुआत तो कीजिए, प्रचार हम करेंगे।’ पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन और विष्णु शंकर जैन भी इस सैलून पर आए, वहां उनका स्वागत हुआ। दोनों पिता-पुत्र अधिवक्ता ज्ञानवापी केस लड़ रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) ने भी यहां आकर सैलून की टैगलाइन की तारीफ की।