Supertech EV1: ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida वेस्ट) की सोसाइटी सुपरटेक इको विलेज वन (Supertech Eco Village One) सोसाइटी के निवासियों सुपरटेक बिल्डर के साथ back to back 2 बैठक की। निवासियों ने सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर डायरेक्टर नीतीश अरोड़ा (Director Nitish Arora) का ध्यान खींचा। परिसर में सुरक्षा, लिफ्ट रखरखाव, रजिस्ट्री, पार्किंग की समस्या, कूड़ा निस्तारण समेत सोसायटी में व्याप्त अन्य मुद्दों पर चर्चा की। निवासियों की समस्याओं को सुनने के बाद डायरेक्टर ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: गौर अतुल्यम की ये तस्वीर बड़ा सबक है
ये भी पढ़ेंः फ्लैट की रजिस्ट्री..मेट्रो लिए नेफोवा ने बुलंद की आवाज़..लोगों का मिला साथ
सोसायटी के निवासियों के मुताबिक़ एक महीने पहले सोसायटी परिसर के एक फ्लैट में डिलीवरी बॉय द्वारा एक युवती के साथ छेड़खानी के मामले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे। यहाँ रहने वाले लोग लंबे वक़्त से सोसायटी की सुरक्षा में बदलाव को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन रखरखाव प्रबंधन कोई न कोई बहाना एजेंसी में बदलाव करने की मांग को टालता रहा है। आरोप है कि रखरखाव के नाम पर मोटा शुल्क भुगतान करने के बाद भी स्थिति खराब है। प्रतिनिधिमंडल ने विल्डर प्रबंधन से आडिट कराए जाने के लिए मांग की है।
पिछले तीन साल में बिल्डर प्रबंधन से कई बार इसके लेकर बात की जा चुकी है, लेकिन आश्वासन के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने आगे कहा कि डायरेक्टर ने आडिट रिपोर्ट एक हफ्ते में जारी करने की बात कही है।
मीटिंग में हुई यह बात
दो लिफ्ट दो महीने के अंदर टावर के ऑक्यूपेंसी के हिसाब से लगाई जाएगी जिसकी पुष्टि बुधवार तक कर दी जाएगी।
कोर व एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम दिसंबर महीने में पूरा करा दिया जायेगा।
अल्बेरिया क्लब के ग्राउंड फ्लोर को टाइल्स,पेंट ,टॉयलेट और लाइट लगा कर इस्तेमाल के लिया बनाया जाएगा जिससे योगा और अन्य छोटे मोटे कार्यकर्म किया जा सके।
सभी फ्लैटों मैं इंटरकॉम लगाई जाएगी जिसमें आज तक नहीं लगी है डिटेल मंगलवार तक साझा की जायेगी।
सिक्योरिटी के मध्यम और सीनियर अधिकारियों का समय समय पर तबादला किया जाता रहेगा।
जिस टावर में एक लिफ्ट है उसमें और लिफ्ट रिपेयर के बाद ऑब्जर्वेशन की अवधि तक लिफ्ट केबिन में डे आवर में लिफ्ट ऑपरेटर की नियुक्ति की जायेगी।
बाकी सभी प्रोजेक्ट से लम्बित काम (पूल,क्लब,एसटीपी,पेंडिंग लिफ्ट,अन्य ) फंड उपलब्ध होने तक स्थगित है फंड उपलब्ध होने के बाद IRP के निगरानी में होगी और फंड की उपलब्धता कब तक होगी दिसंबर महीने के अंत क्लियर हो पाएगी।
आवंटित रेरा फंड से टावरों के अलावा बेसमेंट कवर्ड पार्किंग में बचे हुए सभी जगह फायर सेफ्टी वर्क करवाने पर जोर दिया गया IRP के समक्ष रखी जाएगी।
YG Estate मेंटेनेस कंपनी की ऑडिट रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराई जाएगी।
बाइक चोरी और पेट्रोल चोरी की वारदातों से निपटने के लिए हर टावर के समीप बाइकों की एक पार्किंग पॉइंट निर्धारित की जायेगी। जहां पर कैमरा इंस्टॉल करने की प्रक्रिया टावर A1 से प्रारंभ जायेगी।ॉ