ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने गृहमंत्री को क्यों हटाया? पढ़िए ख़बर

TOP स्टोरी Trending इंटरनेशनल
Spread the love

सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Britain:
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने देश की गृहमंत्री (Suella Braverman) सुएला ब्रेवरमैन को पद से बर्खास्त कर दिया है। आरोप है कि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) ने हाल ही में कई विवादित बयान दिए थे। जिस पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्शन (Action) लिया है। वहीं मंत्रियों की शीर्ष टीम में फेरबदल चल रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः अयोध्या की भव्य दीवाली..देखिए कैसे दीयों से रौशन हुई श्रीराम की नगरी

Pic Scoial Media

ये भी पढ़ेः Ayodhya में आज बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड..जानिए और क्या है ख़ास?

सुएला के विवादित बयानों के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Prime Minister Rishi Sunak) की कंजर्वेटिव पार्टी के अंदर से ही कई दिनों से यह मांग उठ रही थी कि सुएला की बयानबाजी ब्रिटेन की मिडिल ईस्ट पॉलिसी के खिलाफ है। अब तक विदेश मंत्रालय देख रहे जेम्स क्लेवर्ली को नया गृह मंत्री बनाया गया है। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

जानिए क्या था पूरा मामला

आपको बता दें कि बीते शनिवार को लंदन की सड़कों पर तकरीबन 30 हजार लोगों ने फिलिस्तीनियों (Palestinians) के समर्थन में रैली निकाली थी। यह रैली संसद तक निकाली गई। इस दौरान इजरायल (Israel) के समर्थक भी सड़क पर आ गए। दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना पर पुलिस ने एक्शन लिया और करीब सौ लोगों को गिरफ्तार किया। सुएला ने इसी मार्च पर बयान दिया था कि लंदन पुलिस (London Police) फिलिस्तीनी समर्थकों की तरह काम कर रही है। आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ इजरायल का समर्थन करने वालों को गिरफ्तार किया है। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर बढ़ रहा था दबाव

सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) के बयान के बाद सुनक सरकार पर उन्हें हटाने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। सुएला पर मामले में तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी आलोचना की गई। स्काई न्यूज से बात करते हुए सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने सुएला ब्रेवरमैन की विवादास्पद टिप्पणियों से खुद को दूर किया। उन्होंने कहा कि मीडिया (Media) में राजनेताओं द्वारा मेट्रोपॉलिटन पुलिस के बारे में बहुत अधिक गलत बयान दिया गया है। ब्रिटेन के रक्षा सचिव ग्रांट शाप्स और चांसलर जेरेमी हंट ने उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जो सुएला ब्रेवरमैन ने किया था। उन्होंने सुनक के फैसले का समर्थन किया है।

प्रधानमंत्री सुनक कैबिनेट में फेरबदल की उम्मीद

बता दें कि पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) आने वाले कुछ दिनों में अपने कैबिनेट में कुछ और फेरबदल करेंगे। ऐसी चर्चा है कि सुनक कैबिनेट में अपने सहयोगियों को लाएंगे और कुछ मंत्रियों को हटाएंगे। डाउनिंग स्ट्रीट ऑफिस का कहना है कि वे मंत्री अपने विभागों में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जितना पीएम ऋषि सुनक चाहते थे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi