Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से बड़ी खबर सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) के अधिकारी खौफ में क्यों है? बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बड़े पैमाने पर तबादले (Transfers) हुए हैं। प्राधिकरण में तैनात अधिकारियों के कार्यक्षेत्र (Workspace) में बदलाव किया गया है। यही नहीं जिन अधिकारियों को पहले से विभाग मिले थे। उन विभागों (Departments) में भी परिवर्तन किया गया हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Greater Noida अथॉरिटी से करोड़ों के प्लॉट खरीदने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये तबादले ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के नियम कानून को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए किए गए हैं। तबादले लिस्ट (Transfer List) में जिन अधिकारियों को शामिल किया गया है।
इन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव
सुरेश गहतोड़ी को ए स्टार ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई हैं। विजय कुमार को व्यक्ति सहायक के तौर पर तैनात किया गया। इसके अलावा अरुण कुमार द्विवेदी को व्यक्ति सहायक उद्योग विभाग भेजा गया। रामकुमार पटेल को कार्मिक विभाग भेजा गया हैं। इससे पहले वह व्यक्ति सहायक के पद पर तैनात थे।
वहीं सौरभ कुमार को प्रॉपर्टी विभाग से हटकर उद्योग विभाग भेजा गया। ऋषि पाल सिंह को ओएसडी के साथ अटैच किया गया। वहीं अमित तलवार कार्मिक विभाग भेज दिए गए हैं।
परवेज आलम को उद्योग विभाग की दी गई जिम्मेदारी
इसके साथ ही परवेज आलम को उद्योग विभाग (Industry Department) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं चंद्रकांत सक्सेना को ग्रुप हाउसिंग संस्थागत में भेजा गया। चंद्रभान को कार्मिक विभाग में भेजा गया। वहीं गीता देवी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इन्हें GRS और जनसुनवाई का जिम्मा सौंपा गया। इन अधिकारियों के तबादले का उद्देश्य ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली को अधिक प्रभावी और सुचारू बनाना है।
ये भी पढ़ेः नोएडा में बनेगा ‘हिंडन रिवर फ्रंट’, अब इसकी ख़ासियत भी जान लीजिए
जानिए क्या है तबादले की वजह?
अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण (Authority) की तरफ से यह कदम बहुत ही सोच समझकर उठाया गया है। और कर्मचारियों की दक्षता और उनके कौशल को ध्यान में रखते हुए उन्हें जिम्मेदारियां गई। कर्मचारियों से ऐसी उम्मीद की जाती है। जिन्हें जिन विभागों की जिम्मेदारियां मिली है। वो अपनी जिम्मेदारियां अच्छे से निभाएंगे।