उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में इन दिनों बाइक की बिक्री में काफी कमी आई है। जिसके चलते नोएडा में बाइक टैक्सी (bike taxi) पंजीकरण में भी लगभग 12 गुना तक कमी आई है। पिछले साल जहां 180 बाइक पंजीकृत हुई थी। वहीं इस साल यह संख्या 15 पर सिमट गई है। परिवहन एक्ट (Transportation Act) का उल्लंघन कर निजी बाइक का व्यावसायिक में बढ़ता इस्तेमाल और दिल्ली में बाइक टैक्सी पर रोक इसकी दो मुख्य वजह हैं।
ये भी पढ़ेंः सावधान! OLX पर मिल रहा है चोरी का सामान
ये भी पढ़ेंः UP: स्टाम्प चोरी करने वालों को CM योगी का फरमान
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक साल 2019 में 171 बाइक टैक्सी का पंजीकरण हुआ था। तो वहीं वर्ष 2020 में यह संख्या आठ थी। वर्ष 2021 में 175 बाइक टैक्सी का पंजीकरण हुआ था। 2022 में 180 और इस साल 15 बाइक टैक्सी पंजीकृत हुई है।
एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने बताया कि इस साल बाइक टैक्सी का कम पंजीकरण रहा है। इसकी कोई स्पष्ट वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि निजी बाइक की बिक्री काफी अधिक है। बाइक टैक्सी चालक संतोष ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग निजी बाइक को टैक्सी के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एप आधारित टैक्सी बुकिंग सेवा कंपनी के जगह-जगह प्रतिनिधि बैठे रहते हैं जो निजी बाइक को टैक्सी बुकिंग सेवा में जोड़ लेते हैं। उन्होंने कहा कि बाइक टैक्सी में ज्यादा कमाई नहीं है। ऐसे में चालक के लिए परिवहन विभाग को रोड टैक्स देना जेब पर भारी साबित होता है।
बाइक टैक्सी चालक रवि का कहना है कि दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाने पर प्रतिबंध है। इस कारण कमाई ज्यादा नहीं है। नोएडा और गाजियाबाद में लंबी दूरी की सवारी नहीं मिलती है। दिल्ली की पहले सवारी मिलती थी, जिससे अच्छी कमाई होती है। इस कारण बाइक टैक्सी खरीदने वाले लोगों की संख्या कम हुई है।
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने बताया कि निजी वाहन का व्यवसायिक इस्तेमाल परिवहन एक्ट का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर अभियान चलाकर ऐसे वाहनों को पकड़ा जाता है। वाहन चालकों से बाइक पंजीकरण की तिथि से पकड़े जाने तक की अवधि का रोड टैक्स जमा करवाया जाता है। चालक व्यवसायिक में पंजीकरण के बाद ही बाइक टैक्सी को सड़क पर चलाएं।
ऐसे पकड़े जाते हैं व्यावसायिक में इस्तेमाल होते निजी वाहन
परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान चालक यह कह सकता है कि सवारी उसकी रिश्तेदार है। ऐसे में चालक के मोबाइल पर टैक्सी बुकिंग सेवा के ऐप से उसे पकड़ा जाता है। उन्होंने कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल में इस्तेमाल होने वाली निजी कार को पकड़ना भी काफी आसान है। उसमें चालक ही नहीं बगल की सीट में भी ब्रेक लगे होते हैं। इस कारण कार को जब्त कर सीज कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि थोड़े से फायदे के लिए चालक अपना बड़ा नुकसान न कराएं।
पंजीकरण ऐसे हुआ
वर्ष पंजीकरण
2023 15
2022 180
2021 175
2020 08
2019 171
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi