Aaj Tak Gurgaon News: गुरुग्राम हरियाणा राज्य के 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह 2008 के परिसीमन के बाद यह अस्तित्व में आया। हरियाणा की गुड़गांव लोकसभा सीट सबसे पहले 1952 में अस्तित्व में आई थी, लेकिन इस सीट को 1977 में खत्म कर दिया गया। 2008 में यह सीट फिर से अस्तित्व में आई। इसके बाद 2009 में फिर यहां लोकसभा चुनाव हुआ।
2009 से इस सीट पर राव परिवार का कब्जा रहा है। राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjeet Singh) तब से लगातार सांसद हैं। गुरुग्राम (Gurgaon) की जनता इस लोकसभा चुनाव में क्या फिर से इंद्रजीत राव पर भरोसा दिखाएगी या दूसरों को भी मौका देगी, इसी सवाल का जवाब जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) के साथ पहुंची गुरुग्राम।
ये भी पढ़ेंः UP के बाराबंकी से कौन लहराएगा परचम..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने राव इंद्रजीत सिंह (Rao Inderjeet Singh), कांग्रेस ने राज बब्बर और जेजेपी से राहुल फाजिलपुरिया को मैदान में उतारा है। कुल पांच बार से सांसद राव इंद्रजीत सिंह यहां जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं। एक बार वो कांग्रेस से तो 2 बार बीजेपी () की टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं। उनके सामने लोकसभा और राज्यसभा के सांसद रहे राज बब्बर की चुनौती है।
आजतक की टीम जब गुरुग्राम पहुंची तो गुरुग्राम की जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। और फिर सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप ने शुरू किया सवालों का सिलसिला।
अंजना ओम कश्यप ने जब पहला सवाल किया तो जवाब आया कि गुरुग्राम के लोगों की सबसे बड़ी समस्या जाम है जो आज भी बनी हुई है। जाम से लोगों को हर दिन सामना करना ही पड़ता है।
तो वहीं एक महिला ने कहा कि गुरुग्राम में कई समस्या है एक समस्या कचरे का भी है।
एक युवक ने कहा कि पिछले दस सालों को देखें गुरुग्राम में विकास कार्य हुआ ही नहीं है। वही समस्या आज भी बनी हुई है। लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है लेकिन समस्या का निवारण नहीं हो पा रहा है।
एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि बहुत दिनों से सुनने को मिल रहा है कि मेट्रो चलेगी, ये बस सुनने को ही मिल रहा है। कैबिनेट से भी मंजूरी मिल गई है लेकिन काम नहीं शुरू हो पा रहा है। मेट्रो सेवा अगर शुरू हो जाए तो गुरुग्राम के लोगों को काफी राहत मिल जाए, इससे जाम में भी कमी आएगी।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी से होगा PM मोदी का राजतिलक! देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
एक युवक ने कहा कि देश में पीएम के लिए एक सिर्फ नरेन्द्र मोदी ही चेहरा है। और कोई दूसरा चेहरा ही नहीं है। यह चुनाव लोकसभा का है तो जरूर इस चुनाव में देश के विकास और सुरक्षा को मुद्दा बनाना चाहिए।
वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि अगर आप सांसद के विकास कार्यों को देखेंगे तो यहां सांसद ने कोई विकास कार्य नहीं किया है। गुरुग्राम में रियल स्टेट माफिया हाबी है। इससे लोगों को परेशानी भी होती है।
जब एक व्यापारी से सवाल किया गया तो जवाब आया कि मैं तो चाहता हूं कि एक बार फिर से मोदी सरकार आ जाए। मोदी ने विकास किए हैं। और मोदी सरकार के आने के बाद से देश में सबकुछ ठीक ही चल रहा है।
एक युवक ने कहा कि बदलाव जरूरी है लेकिन मोदी जी के कामों को भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए उन्होंने देश में विकास किया है तो उन्हें वोट मिलना चाहिए और मोदी जी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
2019 का रिजल्ट
इस चुनाव में बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह ने फिर से जीत हासिल करते हुए 8,81,546 वोट प्राप्त किए तो वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह यादव थे जिन्हें 4,95,290 वोट मिले थे। इस चुनाव में 5,389 लोगों ने नोटा पर बटन दबाया था।
2014 का रिजल्ट
2014 के लोकसभा चुनाव में भी राव इंद्रजीत सिंह (BJP) ने जाकिर हुसैन को ही पटखनी दी थी। लेकिन इस बार जाकिर हुसैन बीएसपी से नहीं बल्कि INLD के टिकट पर चुनावी मैदान में थे।