AajTak Sheohar News: बिहार की राजनीति में शिवहर वैसे तो छोटी लोकसभा सीटों में शामिल है लेकिन राजनीति में शिवहर लोकसभा का स्थान काफी बड़ा है। शिवहर लोकसभा सीट (Sheohar Lok Sabha seat) वही सीट है जहां से कभी बाहुबली नेता आनंद मोहन (Anand Mohan) की तूती बोलती थी। लेकिन धीरे धीरे समीकरण बदल गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की नेता रमा देवी ने यहाँ से जीत हासिल की।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Bihar: शहाबुद्दीन के ज़िले सिवान से किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
शिवहर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर जुगल किशोर सिन्हा (Jugal Kishore Sinha) ने भी किया है। जुगल किशोर सिन्हा को भारत में सहकारी आंदोलन के जनक कहा जाता है। उनकी पत्नी राम दुलारी सिन्हा भी स्वतंत्रता सेनानी थीं। वे केंद्रीय मंत्री और गवर्नर भी थीं। बता दें कि वे बिहार की पहली महिला पोस्ट ग्रेजुएट थीं।
इस बार शिवहर की जनता लोकसभा चुनाव को लेकर क्या सोचती है इसे जानने के लिए आजतक की टीम सीनियर एंकर अंजना ओम कश्यप के साथ पहुंची शिवहर। और जनता से हुआ ढ़ेरों सवाल। इस बार यहां मुख्य मुकाबला लवली आनंद सिंह JDU से जो आनंद मोहन की पत्नी हैं और रितु जायसवाल RJD के बीच है।
सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ तो जवाब आया कि इस चुनाव में शिवहर की जनता स्थानीय मुद्दा को लेकर वोट करेगी। यहां आजतक कोई स्टेडियम नहीं है यहां प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा दब जा रही है। सड़क की हालत काफी खराब है।
जब युवाओं से सवाल किया गया तो जवाब मिला का बिहार का सबसे छोटा जिला शिवहर है लेकिन उसके बाद भी यह विकास से अछूता रह गया है। नेता पार्टी से नहीं मतलब हमें काम करने वाला सांसद चाहिए। जो नेता आए अच्छा काम करे। सूगर मील बंद है। उसे चालू करवाया जाए।
एक दूसरे व्यक्ति ने कहा कि मैं शिवहर की नहीं सोचता पूरे बिहार की सोचता हूं। कैसे यहां की जनता जाकर बाहर नौकरी करती है क्या दिक्कत सहती है, मैंने इस दर्द को झेला है, मेरे आंख से आंशू आजाता है जब याद करता हूं। बिहार सरकार हमें रोजगार कब देगी।
ये भी पढ़ेंः ऋषि-मुनियों की धरती आज़मगढ़ में किसका होगा राजतिलक..देखिए आजतक का हेलिकॉप्टर शॉट
वहीं एक व्यक्ति ने कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा काम करने वाले सीएम हैं नीतीश कुमार। उन्होंने जितना विकास किया बिहार में कभी उतना विकास नहीं हुआ। तो वहीं इस पर हमला बोलते हुए एक युवक ने कहा कि 15 साल से यहां के सांसद ने कोई काम नहीं किए। लवली आनंद को भी शिवहर की जनता हराने जा रही है।
मोदी की तारीफ करते हुए एक युवक ने कहा कि पीएम मोदी की ही देन है कि हम आज 25-30 हजार शिवहर में ही रह कर कमा रहे हैं।
जनता ने कहा-यहां विकास के मुद्दे पर चुनाव होना चाहिए। रेलवे लाइन नहीं है, कॉलेज नहीं है। इसलिए जो रोजगार की बात करेगा हम उसके वोट करेंगे। हम लोग RJD को वोट करेंगे।
एक ने कहा कि शिवहर में नेता आते हैं और जीतने के बाद दिल्ली शिफ्ट हो जाते हैं और शिवहर की जनता अपने परेशानी को झेलती रहती है।
एक युवती ने कहा कि मैं मोदी जी से अपील करना चाहूंगी कि यहां शिक्षा की व्यवस्था नहीं हैं। यहां अच्छी शिक्षा के लिए काम होना बहुत जरूरी है।
शिवहर को जानिए
बिहार (Bihar) का शिवहर पहले मुजफ्फरपुर फिर सीतामढी जिले का अंग रहा है। शिवहर बिहार का सबसे छोटा एवं आर्थिक और सामाजिक दृष्टिकोण से अत्यंत ही पिछड़ा जिला है। बारिश एवं बाढ़ के दिनों में इसका संपर्क पड़ोसी जिलों से भी पूरी तरह कट जाता है।
आजादी के बाद देश में जब पहला चुनाव हुआ तो इस सीट का नाम था मुजफ्फरपुर नॉर्थ-वेस्ट सीट। 1953 में कांग्रेस के टिकट पर इस सीट से स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर जुगल किशोर सिन्हा जीतकर लोकसभा पहुंचे थे।
2019 का जनादेश
इस चुनाव में बीजेपी की रमा देवी 6,08,678 वोट पाकर जीत दर्ज की थीं तो वहीं आरजेडी के सैयद फैसल अली को 2,68,318 वोट मिले और आईएनडी. के केदार नाथ प्रसाद को 18,426 वोट मिले।
2014 का जनादेश
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में यह सीट बीजेपी के खाते में गई। बीजेपी की उम्मीदवार रमा देवी को इस चुनाव में 3,72,506 वोट हासिल हुए। वहीं आरजेडी के मोहम्मद अवनारुल हक को 2,36,267 वोट हासिल हुए थे। जेडीयू के शाहिद अली खान 79,108 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। जबकि इस सीट से पूर्व सांसद और जेल में सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को 46,008 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहीं थी।