कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
एशिया कप(Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बाद 5 अक्टूबर से होने वाले विश्वकप के लिए भारतीय टीम का 15 खिलाड़ियों का चुनाव करना मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के टॉप ऑर्डर की भी पोल खुल गई।रोहित,विराट,गिल और अय्यर की खराब बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खड़ी कर दी।
ये भी पढ़ें: IRCTC ने लॉन्च किया गोवा टूर पैकेज..पढ़िए पूरी डिटेल
भारतीय टीम पिछले काफी समय से मिडिल ऑर्डर को लेकर परेशान दिख रही है। खासकर टीम में चौथे नंबर पर किसे खिलाये ये कप्तान और कोच के लिये सबसे बड़ी समस्या बन गई है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ शुरू में ही 4 विकेट गिरने के बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं अय्यर ने एक बार फिर से निराश किया। ऐसे में हो सकता है कि अगले मैच के सूर्या को मौका दे दिया जाए।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 5 लाख रुपए में मारुति की 7 सीटर कार..पढ़िए डिटेल
भारत में होने वाले विश्वकप के लिए इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित लगभग सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी तक मेजबान टीम ने नहीं किया है जबकि 5 सितंबर टीम चुनने की अंतिम तारीख है।
अब ऐसा लगता है कि बीसीसीआई अंतिम दिन ही टीम की घोषणा करेगी और उससे पहले नेपाल के खिलाफ अपने खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी देख लेगी क्योंकि बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला रद्द हो गया था जिससे बल्लेबाजी तो देखने को मिल गई लेकिन गेंदबाजी नहीं मिल पाई है। वर्ल्ड कप की टीम चुनने के लिए सेलेक्टर्स की मीटिंग कैंडी में ही होगी, जहां भारत को एशिया कप में अपने शुरुआती मैच खेलने हैं।
गौरतलब है कि इसबार का विश्वकप भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा । भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से जबकि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलना लेकिन टीम अभी भी सही टीम कॉम्बिनेशन बना नहीं पाई है।
विश्वकप के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज