आमिर की बेटी के रिसेप्शन में किसने लूटी महफ़िल..देखिए फ़ोटोज़

Life Style TOP स्टोरी Trending एंटरटेनमेंट
Spread the love

Amir Khan Daughter Reception: शनिवार को आयरा खान की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। आमिर खान की बेटी आयरा खान के रिसेप्शन में बड़े बड़े फिल्म सितारों से लेकर कई सारे राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं। एक्टर शाहरुख खान से लेकर के सलमान खान तक इस ग्रांड रिसेप्शन में शामिल हुए थे।

इन सब के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिवनेता आदित्य ठाकरे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, रणबीर कपूर जैसे बड़े बड़े स्टार्स पार्टी में पहुंचे।

pic: social media

रिसेप्शन का ये फंक्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया था। 3 जनवरी को आमिर की बेटी आयरा बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ में रजिस्टर्ड मैरिज की थी।

रजिस्टर्ड मैरिज के बाद दोनों कपल ने उदयपुर ने डेस्टिनेशन वेडिंग की। लेकिन इन शादियों में केवल क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे।

इन सितारों ने रिसेप्शन में की शिरकत

कैटरीना कैफ भी आमिर खान की बेटी आयरा खान के रिसेप्शन को अटेंड करने पहुंची। कैटरीना ने आमिर के साथ धूम 3 में काम किया था।

pic: social media

शाहरुख खान पहुंचे अपनी वाइफ गौरी खान के साथ ग्रैंड रिसेप्शन में।

pic: social media

एक्टर सलमान खान भी ग्रैंड रिसेप्शन में पहुंचे, सलमान खान एक्टर आमिर खान के करीबी दोस्त मानें जाते हैं। आमिर ने खुद जाकर सलमान खान को इनवाइट किया था।

pic: social media

रणबीर कपूर भी एक्टर आमिर खान के बेटी के ग्रांड रिसेप्शन में पहुंचे। रणवीर के लुक की जमकर तारीफ की गई।

pic: social media

कंगना रनौत भी आमिर खान की बेटी के रिसेप्शन में पहुंची, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।

pic: social media

मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी के रिसेप्शन अटेंड करने पहुंची। इन दोनों के साथ भारी मात्रा में सिक्योरिटी थी। शादी में भी कपल शामिल हुए थे।

pic: social media

ईशा देओल और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी रिसेप्शन में पहुंची। मां बेटी की दोनों ही खूबसूरत नजर आ रहे थे।

pic: social media

सोनाली बेंद्रे भी पहुंची ग्रैंड रिसेप्शन में। सोनाली बेंद्रे को काफी समय के बाद देखा गया। उनके साथ में जया बच्चन और उनकी बेटी भी दिखीं।

pic: social media

कार्तिक आर्यन भी पार्टी में शामिल हुए। कार्तिक ने ब्लैक आउटफिट पहना था, जिसमें वे काफी जच रहे थे।

pic: social media

रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी के साथ पहुंची। दोनों कपल फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

pic: social media

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और मानुषी छिल्लर ने साथ में पिक क्लिक कराई।

pic: social media

इनके अलावा भी और भी कई बड़े बड़े और नेता आमिर खान की बेटी के ग्रैंड रिसेप्शन में शरीक हुए।