सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी
Lakhimpur Kheri News: बारिश के दिनों में आपने अक्सर खतरनाक जानवरों को गांव या फिर रिहायशी इलाके में पहुंचते देखा होगा। खासकर जहां आसपास फॉरेस्ट रेंज हो वहां के जानवर अक्सर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जंगल से गांव पहुंच जाते हैं। कभी बाघ, कभी हाथी तो कभी सांप। कुछ ऐसा ही वाकया यूपी के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से सामने आया है। जहां विशालकाय अजगर(Python) भोजन की तलाश में अचानक गांव में पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: UP के लखीमपुर खीरी का हैरान करने वाला वीडियो
संपूर्णानगर वनरेंज के बसही में जंगलों में पानी भरा होने के कारण भटककर मुर्गी फार्म में अजगर पहुंचा जिसे देखते ही गांव में हड़कंम मच गया। आखिर किसी तरह गांव के लोगों ने अजगर का रेस्क्यू कर वापस जंगल में छोड़ दिया।