WhatsApp

एक के बाद एक..अकाउंट बंद कर रहा है WhatsApp..वजह भी जान लीजिए

Trending
Spread the love

WhatsApp ने बैन किए 80 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, जानिए क्या है वजह

WhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारत में लगभग लगभग सभी स्मार्ट फोन में WhatsApp जरूर होता है। इसकी लोकप्रियता की वजह से यह चैटिंग ऐप (Chatting App) स्कैमर्स जैसे बुरे लोगों के लिए भी एक जगह बन गया है। ऐसे खतरों के जवाब में, व्हाट्सएप यूजर्स (WhatsApp Users) की रिपोर्ट्स देखता है और ऐसे अकाउंट्स को बैन कर देता है जो WhatsApp के नियमों का पालन नहीं करते हैं। कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक महीने में ही 8 मिलियन से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है, क्योंकि उन्होंने व्हाट्सएप के प्राइवेसी पॉलिसी का उल्लंघन किया था।

ये भी पढ़ेंः Panchayat 4: पंचायत सीजन4 की रिलीज़ डेट आ गई

Pic Social Media

8,458,000 यूजर्स के बंद हो गए अकाउंट

व्हाट्सएप (WhatsApp) ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में भारत में 8,458,000 यूजर्स के अकाउंट बैन कर दिए। यह रिपोर्ट भारत की इलेक्ट्रॉनिकी अधिनियम (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस और डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड) नियम, 2021 के नियम 4(1)(d) और नियम 3A(7) के मुताबिक प्रकाशित की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp उन अकाउंट्स के खिलाफ सावधान और सतर्कता अपना रहा है जो इसके नियमों का उल्लंघन करते हैं या भारतीय कानून के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

अगस्त के महीने में, व्हाट्सएप (WhatsApp) ने टोटल 8,458,000 भारतीय अकाउंट बैन (Account Ban) कर दिए हैं। इनमें से 1,661,000 अकाउंट ऐसे थे जो पहले ही बैन कर दिए गए थे, यानी किसी यूजर की शिकायत मिलने से पहले ही व्हाट्सएप ने इन अकाउंट्स को बैन किया था। यह व्हाट्सएप के ऑटोमेटेड सिस्टम (Automated Systems) की सहायता से किया गया, जो बल्क मैसेजिंग या दूसरे असामान्य गतिविधियों जैसे संदिग्ध व्यवहार पैटर्न का पता लगाता है, जो ज्यादातर स्कैम (Scam) या दुर्व्यवहार के शुरुआती संकेत होते हैं।

WhatsApp ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2024 में 10,707 यूजर रिपोर्ट्स प्राप्त कीं। इनमें से WhatsApp ने 93 रिपोर्ट्स पर एक्शन लिए। यूजर्स ने इन रिपोर्ट्स को ईमेल और पोस्ट के माध्यम से भारत के ग्रीवांस ऑफिसर को भेजा था। इन रिपोर्ट्स को बैन अपील, अकाउंट सपोर्ट, सेफ्टी इश्यूज़ और अन्य यूजर से जुड़े मुद्दों में बांटा गया था।

ये भी पढ़ेंः Credit Card: किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए ख़ुशख़बरी

जानिए क्या है कारण

नियमों का पालन न करना
इसमें बल्क मैसेज भेजना, स्पैम करना, स्कैम करना या गलत जानकारी लोगों के पास भेजना।
स्थानीय कानूनों के तहत अवैध मानी जाने वाली गतिविधियों में लिफ्त होना।
व्हाट्सएप यूजर्स से मिली शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करता है जो अपमानजनक, उत्पीड़नकारी या अनुचित व्यवहार का सामना करते हैं।