WhatsApp: WhatsApp अपने यूजर्स को सहूलियत देने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स अपडेट करता रहता है। कई बार ऐसा होता है कि ये फीचर्स यूजर्स के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं, तो कई बार इन्हें यूजर्स के द्वारा पसंद नहीं किया जाता है। वहीं, कुछ ही दिन पहले Whatsapp ने एक और जानकारी दी है कि व्हाट्सएप इस नए फीचर को लॉन्च करने जा रहा है। जो बहुत सारे यूजर्स को पसंद नहीं आएगा।
जानिए कौन कौन से यूजर्स को होगी प्रोब्लम
जो फीचर व्हाट्सएप ( Whatsapp) के द्वारा लेकर के आया जा रहा है, वे अधिकतर एंड्रॉयड यूजर्स को न पसंद आएगा। क्योंकि इस महीने से Whatsapp बैकअप आपके Google Drive स्टोरेज में गिना जाएगा। यानी कि इस महीने में आप जितनी बार भी बैकअप लेंगे उसका हिसाब रखा जाएगा। जिसका सीधा मतलब है कि आपके Google ड्राइव पर पर्याप्त स्पेस होनी चाहिए।
इस फीचर के आने के बाद से सबसे ज्यादा प्रोब्लम ऐसे यूजर्स के सामने होगी, जो Whatsapp पर वीडियो और फोटो ज्यादा शेयर करते हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो Gmail का 15 GB Space WhatsApp Backup के कारण फुल हो जाएगा।
देने होंगें आपको पैसे
बताते चलें कि Whatsapp के द्वारा वर्तमान में ये सुविधा फ्री में दी जा रही है। नवंबर में मेटा के द्वारा इस बारे में घोषणा की गई थी। वे जल्द ही Whatsapp Backup के लिए मुफ्त में गूगल स्टोरेज की अनुमति देना बंद कर देगा।
प्लेटफार्म के द्वारा एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि एक जरूरी सूचना के रूप में एंड्रॉयड पर Whatsapp बैकअप जल्द ही आपके गूगल अकाउंट स्टोरेज सीमा में गिना जाना शुरू हो जाएगा।
Google One की सदस्यता लेनी होगी
इस बदलाव के साथ Whatsapp बैकअप अब 15 GB Storage Space का हिस्सा लेगा जो Google अपने मुफ्त अकाउंट के साथ प्रदान करता है। ऐसे में यदि आप अधिक Storage Space पाना चाहते हैं तो आपको कंपनी की मेंबरशिप सर्विस Google One की सदस्यता लेनी होगी जो 2 TB तक कि स्टोरेज प्रदान करती है।