What will be the worth of Rs 1 crore 20 years from now?

आज से 20 साल बाद 1 करोड़ रुपए की कीमत क्या होगी?

Trending बिजनेस
Spread the love

Value Of Rs 1 Crore After 20 Years: महंगाई के चलते पैसों की कीमत (Value Of Money) समय के साथ कम होती जाती है। आज के 20 साल पहले 1000 रुपये में जो कुछ आ सकता था, वह आज के समय में संभव नहीं है। 6 प्रतिशत महंगाई दर लेकर चलें, तो आज के एक लाख रुपये 24 साल बाद सिर्फ 21,291 रुपये के बराबर होंगे।
ये भी पढ़ेः FD Interest Rates: ये 4 बैंक FD पर दे रहे पहले से ज्यादा इंटरेस्ट..पढ़िए डिटेल

Pic Social Media

Value Of Rs 1 Crore After 20 Years: अभी आपको 1 लाख रुपये महीने सैलरी की जरूरत है, तो इसी लाइफस्टाइल (Lifestyle) को बरकरार रखने के लिए 12 साल बाद आपको 2 लाख रुपये महीने कमाने होंगे। आप किसी ऐसी खरीदारी के लिये पैसा बचा रहे हैं, जो आज 1 करोड़ रुपये में हो सकती है, तो 20 साल बाद उसके लिए 3,20,71,355 रुपये (6 प्रतिशत सालाना महंगाई के आधार पर) की जरूरत होगी।

Value Of Rs 1 Crore After 20 Years: वहीं जो हायर एजुकेशन (Higher Education) आज 50 लाख रुपये में हो जाती है, उसके लिए 19 साल बाद आपको 1.5 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः ब्लॉग शुरू करने और सफल बनाने के तरीके | How To Start A Blog And Make It Successful

2 हजार की SIP करें तो 20 साल में कितना जमा होगा पैसा

Value Of Rs 1 Crore After 20 Years: महंगाई के इस दौर में बच्चों की हायर एजुकेशन (Higher Education) और शादी में बड़ा भारी खर्च होने लगा है। किसी के लिये भी इतना पैसा एक साथ जुटाना आसान नहीं होता। अगर आप बच्चों के जन्म से ही उनके लिए छोटी-छोटी बचत करें, तो एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आप म्यूचुअल फंड एसआईपी भी कर सकते हैं।

Pic Social Media

Value Of Rs 1 Crore After 20 Years: आप 2000 रुपये महीने की एसआईपी (SIP) करें, तो 12 प्रतिशत औसत रिटर्न के हिसाब से 20 साल में करीब 21 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। इसमें करीब 16 लाख रुपये ब्याज आय होगी। अगर आप इस निवेश में 10 प्रतिशत एनुअल स्टेप अप रखते हैं, तो मैच्योरिटी (Maturity) पर आपको 39,77,743 रुपये मिलेंगे। इसमें 26,03,143 रुपये ब्याज आय होगी।

Value Of Rs 1 Crore After 20 Years: वहीं एनुअल स्टेप अप में हर साल आपको मंथली एसआईपी (Monthly SIP) में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।