Noida Pin Codes News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के पिन कोड (Pin Code) के बारे में कई लोगों को जानकारी नहीं होती। अगर आप भी पिन कोड को लेकर अक्सर परेशानी में रहते हैं। तो एक बार कुछ सेक्टर (Sector) के पिन कोड को नोट कर लीजिए। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः CM केजरीवाल का 2024 का लोकसभा प्लान..जानें कांग्रेस को लेकर क्या कहा?
ये भी पढ़ेः नए साल से पहले ही दिल्ली-NCR के लोग विदेश क्यों जा रहे हैं..?
कोई भी सामान डिलीवर कराने के लिए हमें अक्सर पिन कोड (Pin Code) की जरूरत पड़ती है। फिर चाहे वो खाना आर्डर करना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग हो, हमेशा पते के साथ पिन कोड की तो जरूरत पड़ती ही है। लेकिन दिक्कत बस यही आती है कि आधे लोगों को अपने एरिया के पिन कोड की जानकारी नहीं होती है।
नोएडा (Noida) की तो यहां कई ऑफिस हैं, शॉपिंग मॉल्स हैं, स्ट्रीट फूड स्टोर्स हैं, ऐसे में यहां के अधिकतर लोगों को डिलीवरी के लिए पिन कोड की जरूरत पड़ती है। तो आप ही समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम नोएडा की कुछ लोकेशन के पिन कोडस बताने वाले हैं। शायद ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती हैं।
कुछ सेक्टर के पिन कोड को नोट कर लीजिए
नोएडा का सेक्टर 15 और 16
नोएडा का सेक्टर 15 में रहकर अगर आप कुछ यहां मंगाना चाहते हैं। और पिन कोड को लेकर दुविधा में हैं। तो बता दें नोएडा सेक्टर 15 के लिए आपको 201307 पिन कोड डालना होगा। साथ ही नोएडा सेक्टर (Noida Sector) 16 के लिए पिन कोड 201301 डालना होगा। तो अगली बार जब भी कुछ मंगवाएं तो इन पिन कोड को जरूर याद रखें।
नोएडा सेक्टर 30 और 35
नोएडा सेक्टर 30 भी अपनी शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। यहां आपको स्ट्रीट फूड्स (Street Foods) की एक लंबी लाइन शाम के समय लगती है। वही सेक्टर 35 भी कुछ कम नहीं है। यहां भी कई सब्जी मार्केट है। जहां से लोग काफी दोपहर के बाद खरीदारी करने के लिए निकलते हैं। नोएडा सेक्टर 30 के पिन कोड की बात करें तो 201303 यहां का पिन कोड है। वही सेक्टर 35 के लिए पिन कोड 201307 है।
नोएडा सेक्टर 41 और 62
नोएडा सेक्टर 41 में रहने वाले लोगों को भी कभी-कभी पिन कोड को लेकर काफी दिक्कत होती है। अगर आप यहां रहते हैं तो 201303 यहां का पिन कोड है। वही नोएडा सेक्टर 62 वालों का पिन कोड 201309 पड़ता है। नोएडा सेक्टर 41 और नोएडा सेक्टर 62 के आस-पास कई जगह मार्केट और जगह हैं। जहां आप शाम के समय अपने दोस्तों के साथ हैंगऑउट (Hangout) कर सकते हैं।
नोएडा सेक्टर 55 और 37
नोएडा जिस हिसाब से इतने बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है, उस हिसाब से कई सेक्टर के पिन कोड अलग-अलग दिखेंगे, तो कई आसपास सेक्टर के पिन कोड आपको बिल्कुल एक जैसे मिलेंगे। बात करें, अगर नोएडा सेक्टर 55 के पिन कोड की तो यहां का भी 201307 पिन कोड है। नोएडा सेक्टर 37 के लिए 201303 पिन कोड है।
आपको बता दें कि सोसाइटी (Society) के व्हाट्सएप ग्रुप में भी लोग अक्सर पिन कोड पूछते रहते हैं। अब आप जान लीजिए कि एक्सटेंशन में रहने वाले लोगों के लिए पिन कोड 201318 है। बिसरख क्षेत्र में रहने वाले लोगों के निर्वाचन पहचान पत्र पर भी यही कोड आता है। साथ ही अगर आप बिसरख वाले पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाएं तो वहां साफ-साफ यही कोड लिखा हुआ है। यह भी जान लीजिए कि पिन कोड पोस्ट ऑफिस या डाकघर के हिसाब से होता है। जब नया डाकघर बना था तो यहां का कोड भी एक हो गया।
Read Noida Pin Codes, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi