Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इन दिनों तापमान काफी बढ़ गया है, जिससे भयंकर गर्मी पड़ रही है। गर्मी के राहत पाने के लिए हर कोई बारिश (Rain) का इंतजार कर रहा है। गर्मा का आलम यह है कि सुबह सवेरे से ही धूप और लू की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
ये भी पढ़ेंः Gmail का इस्तेमाल करने वाले ये खास Tricks जरूर अपनाएं
दिल्ली में भी अगले 3-4 दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में आज भी चिलचिलाती गर्मी के साथ लू की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद 20 और 21 जून को राजधानी दिल्ली (Delhi) और एनसीआर (NCR) के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि 19 जून के बाद दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
नोएडा में सात लोग मृत मिले
तेज गर्मी के कारण, पिछले 24 घंटों में नोएडा के विभिन्न इलाकों में 7 लोग बिना किसी चोट के मृत मिले हैं। पुलिस ने कहा कि इनकी मौतों के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। भीषण गर्मी के कारण बड़ी संख्या में लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तालाबों और नदियों में जल स्तर रिकॉर्ड स्तर से नीचे चला गया है। सिंचाई के लिए पानी की कमी से कुछ क्षेत्रों में खेती पर असर पड़ा है। बिजली ग्रिड पर भारी दबाव है और शॉर्ट सर्किट और आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ेः SBI की शानदार स्कीम..80 हजार जमा करने पर मिलेंगे 55 लाख
पारा पहुंचा 44 से 46 डिग्री
आपको बता दें कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश, दक्षिण बिहार और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है।
उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में कम से कम दस स्थानों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया या उससे अधिक हो गया। उत्तर प्रदेश का ओरई 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ देश का सबसे गर्म स्थान रहा।