Weather Alert: यूपी के 49 जिलों में आज बिगड़ेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Alert: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। पिछले सप्ताह हुई हल्की बारिश के बाद से गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दी है। सुबह शाम में भयंकर गर्मी तो दोपहर में लोगों को लू का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने बड़ी चेतावनी दे दी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों का मौसम अपडेट जारी किया है। इस दौरान उत्तर प्रदेश (UP), दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत आस पास के राज्यों में आंधी और बारिश देखने को मिल सकती है। आज के लिए यूपी (UP) के ज्यादातर जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। आज यूपी के 49 जिलों में आंधी-तूफान (Andhee-Tophaan) के साथ बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। आंधी के बाद तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं वे कौन से जिले हैं, जिनके लिए अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने 18 और 19 अप्रैल को लेकर यूपी के 49 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ, प्रयागराज (Prayagraj), चित्रकूट, बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर, अनीगढ़, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर के आसपास के क्षेत्रों का नाम शामिल है। इसके साथ ही इन जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना भी जताई गई।
इसके अलावा, आज से आने वाले कई दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी मौसम विभाग ने जारी किया है। आज जिन जिलों में बारिश की संभावना है उसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अमेठी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, गोंडा और बाराबंकी का नाम शामिल है।
जानिए कहां कितना रहा तापमान
पिछले 24 घंटों में यूपी के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 41.6 (2.4) डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, बुलंदशहर में 40.0 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 39.6 (-0.1) डिग्री सेल्सियस, आगरा में 39.4 (0.7) डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बात की जाए न्यूनतम तापमान की तो प्रयागराज में 21.4 (-1.7) डिग्री सेल्सियस, नजीबाबाद में 20.2 (1.4) डिग्री सेल्सियस, कानपुर नगर 22.7 (3.0), मेरठ 22.8 (2.6) और अयोध्या में 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान कई जिलों में तापमान गिरा, तो कहीं पर बढ़ोतरी दर्ज की गई है।