Weather Alert: नोएडा से दिल्ली में बदलेगा मौसम, जानिए कैसा रहेगा अगले 5 दिनों का मौसम
Weather Alert: राजधानी दिल्ली में रात में हुई बारिश के बाद आज का मौसम सुहाना हो गया है। आज सुबह से ही अच्छी धूप खिली हुई है, लेकिन ठंडी हवाएं चल रही हैं। एक बार फिर से मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि नोएडा समेत दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (NCR) का मौसम तेजी से बदलने वाला है। आज शाम से अगले 5 दिनों तक नोएडा-दिल्ली (Noida-Delhi) में बारिश, धूल भरी आंधी देखने को मिल सकती है। बीते दिन राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर (Delhi-NCR) के इलाके में धूल भरी आंधी और तूफानी हवाएं चलीं। इस बीच घने काले बादल छाए, गरजे और बिजली भी चमकी, जिसके बाद हल्की बारिश हुई तो पंखों की हवा तक ठंडी हो गई, लेकिन अचानक मौसम बदल गया। हालांकि दिल्ली के न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढे़ंः Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में कीर्तन का वीडियो देख लीजिए
पिछले दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री रहा। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है। आइए जानते हैं कि अगले 5 दिन आज से 24 अप्रैल तक मौसम कैसा रहेगा?
आज होगी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के मुताबिक दिल्ली-NCR का मौसम अचानक बदलने के पीछे का कारण पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और आस-पास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) सक्रिय होना है। आपको बता दें कि 16 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ था, जो पहाड़ी क्षेत्रों को प्रभावित कर रहा है। पश्चिमी विक्षोभ का असर 21 अप्रैल तक ऐसा ही रहेगा। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने की भी संभावना है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Gaur City के इस एवेन्यू में जबरदस्त बवाल मचा है
ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-NCR के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। अगले 3 दिनों के दौरान 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और उसके बाद 2-3°C की वृद्धि होगी। आज भी दिल्ली-NCR में हल्के बादल छाए रहेंगे। शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। तूफानी और धूल भरी आंधी चलेगी, जिसकी स्पीड 40-50 किमी प्रति घंटा रहेगी। बादल गरजेंगे और बिजली भी चमक सकती है।
अगले 4 दिन दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम
20 अप्रैल- हल्के हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन हवाएं चलने और बारिश होने के आसार नहीं।
21 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा और 5-20 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हल्की हवाएं भी चलेगी।
22 अप्रैल- आसमान साफ रहेगा, लेकिन गर्म हवाएं चलने की संभावना नहीं है।
23 अप्रैल- आसमान साफ रहेगा, गर्म हवाएं नहीं चलेंगी। हवाओं की स्पीड 15-25 किमी/घंटा रहेगी।

