Weather Alert: दिल्ली-NCR काा बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Alert: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर या आस पास के इलाकों में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR में आज आंधी-तूफान, बिजली कड़कने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान जाहिर किया है। आईएमडी ने इसके लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी कर दिया है। इस बीच, शिमला स्थित मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज और कल के लिए ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है वहीं राज्य में शिमला और इसके आसपास के जुब्बड़हट्टी क्षेत्र में शुक्रवार को ओलावृष्टि हुई तथा कई अन्य स्थानों पर भारी बारिश हुई।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के बिल्डरों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं!
कहर बनकर आई थी बरसात
दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) में शुक्रवार सुबह तूफान और भारी बारिश के कारण एक मकान ढह गया था। इस हादसे में एक महिला और उसके 3 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी थी। खराब मौसम की वजह से 200 से ज्यादा उड़ानों के परिचालन में भी देरी हुई थी। शनिवार को भी राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई थी। मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए एहतियात के रूप में लोगों को घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकालने तथा जल निकायों और विद्युत संचालित करने वाली वस्तुओं से दूर रहने की सलाह दी गई है।

जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग (IMD) की ताजा अपडेट के मुताबिक आगामी दिनों में भी मौसम का यही मिजाज देखने को मिल सकता है। 4 मई से 6 मई तक हर दिन तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, और इन दिनों भी थंडरस्टॉर्म विद रेन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली और आस पास के इलाकों में 7 और 8 मई को भी बादल छाए रहेंगे और इस दिन भी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 4 मई से तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की संभावना है। वहीं कल यानी 5 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है। 6 – 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढे़ंः New Noida: लंदन-सिंगापुर को फेल करेगा न्यू नोएडा, तस्वीरें देख लीजिए
आईएमडी (IMD) की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले कुछ दिन राहत के नहीं होंगे और जनता को सावधान रहने की जरूरत है। प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान घर के अंदर ही रहें, पेड़ों और पुराने घरों के पास बिलकुल भी न जाएं और मौसम से संबंधित अलर्ट पर ध्यान दें। जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हिमाचल के लिए जारी हुआ अलर्ट
इस बीच, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में 9 मई तक आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहने की संभावना जाहिर की है और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में होगी तेज बारिश
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में कल शाम तेज आंधी आई और उसके बाद हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। झुंझुनू और इसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हुई, वहीं कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की जानकारी है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। वहीं 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है।
दिल्ली की सड़कों नालों की सफाई का काम शुरू
इसी बीच दिल्ली सरकार के लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को सड़कों, नालियों और फ्लाईओवर सहित नागरिक बुनियादी ढांचे की सफाई और फ्लाईओवर के नीचे रहने वाले भिखारियों को वहां से हटाने के लिए 21 दिवसीय विशेष अभियान की घोषणा की। इस अभियान को लेकर मंत्री वर्मा ने कहा कि अगले 21 दिनों में पूरी दिल्ली साफ होनी चाहिए। सड़क किनारे का मलबा, खुली नालियां, जलभराव वाले इलाके सब कुछ साफ होना चाहिए। कोई भी गंदा स्थान नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे।

