Weather Alert

Weather Alert: दिल्ली-NCR से उत्तराखंड-बिहार अगले 48 घंटे सावधान!

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश उत्तराखंड दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Weather Alert: अगले 48 घंटे में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट, हो जाइए सावधान

Weather Alert: दिल्ली-NCR (Delhi-NCR) समेत आस पास के राज्यों में अप्रैल में ही गर्मी ने लोगों का हाल बुरा कर दिया था। लेकिन मई की शुरुआत से ही अभी लोगों को थोड़ी राहत जरूरी मिली है। कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के मौसम में ठंडक बनी हुई है। वहीं एक बार फिर से मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए अलर्ट (Alert) जारी कर दिया है। आपको बता दें कि आईएमडी (IMD) की ताजा अपडेट के मुताबिक आज दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है, जहां रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था। वहीं आज यानी सोमवार को दिल्ली (Delhi) का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके साथ ही दिल्ली में अगले चार दिनों के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Greater Noida West: गंदा पानी पीने से इस सोसायटी के 150 से ज़्यादा लोग बीमार

अगले 5 दिनों तक आंधी-बारिश की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक राजस्थान और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बारिश हुई, जहां बारिश से राजस्थान के कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है और दिन के तापमान में 2 से 7 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। अभी अगले 5 दिन आंधी-बारिश होने की संभावना है। वहीं शिमला स्थित मौसम विभाग ने बताया कि शाम पांच बजे से 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

आपको बता दें कि 6 मई तक यूपी (UP), बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, एमपी और छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। इसके साथ ही पश्चिमी एमपी में अलग-अलग स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। आज छत्तीसगढ़, ओडिशा में भी तेज बारिश हो सकती है। 5 मई से 10 मई के दौरान जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी में बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

Pic Social Media

उत्तराखंड में होगी ओलावृष्टि

मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक उत्तराखंड (Uttarakhand) में ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की है। आज यानी 05 मई को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी चल सकती है। आज से 8 मई के दौरान पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु में बिजली कड़कने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

ये भी पढे़ंः Noida: नोएडा की इस सोसायटी में दहशत में फ़ैमिली, वजह जान लीजिए

इन राज्यों में 7 दिनों तक चलेंगी तेज हवाएं

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में भी बिजली कड़कने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 6 से 8 मई के दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और मराठवाड़ा में तेज हवाएं चल सकती हैं। 05 मई को गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। आज से 8 मई के दौरान गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। और उसके बाद अगले 4 दिनों तक तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम भारत के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले 4 दिनों तक 3-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। फिर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।