Greater Noida: गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दी है और वहीं दूसरी तरफ इस भयंकर गर्मी में नोएडा-ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ऐस सिटी सोसायटी (Ace City Society) की अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के सदस्य एवं अन्य नागरिक सोसायटी में पानी सप्लाई की समस्या को लेकर एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग से मुलाकात किए। एओए प्रतिनिधिमंडल ने पिछले कई दिनों से पेयजल संकट के बारे में बताया और शीघ्र समाधान का अनुरोध किया।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास जमीन लेने वाले पहले ये ख़बर पढ़ लीजिए
ऎस सिटी ( ACE City) एओए प्रतिनिधिमंडल ने सोसायटी में व्याप्त पेयजल समस्या को विस्तार से बताया। एओए प्रतिनिधिमंडल ने एसीईओ को बताया कि सोसायटी में करीब ढाई हजार से ज्यादा फ्लैट हैं जिसमें लगभग सात हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। सोसाइटी की जलापूर्ति अथॉरिटी के पंप से ही होती है, अतः सात हजार परिवार पूरी तरफ से प्राधिकरण के पानी सप्लाई पर निर्भर है।
एसीईओ ने जल विभाग के अधिकारियों को इसको लेकर उचित निर्देश जारी करते हुए कहा कि लापरवाही होने पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही जल विभाग के सम्बंधित कंट्रेटर को पंप दुरुस्त करने को कहा। उन्होंने जल विभाग से गंगाजल परियोजना को जल्द से जल्द ऐससिटी से जोड़ने के लिए तारीख सहित विस्तृत रूपरेखा साझा करने के भी निर्देश जारी किया।
इस मौके पर एओए प्रतिनिधि मंडल में सौरभ कुमार, पवन गौतम, नम्रता, रूबी, नवनीत चौहान और विवेक श्रीवास्तव आदि लोग सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।