Water Park: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में रहते हैं और गर्मी से परेशान हैं तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। गर्मियों के मौसम में मस्ती करना भला कौन नहीं चाहता है। हर कोई चाहता है कि अपने परिवार के साथ समय बिताए और वीकेंड में वाटर पार्क और ठंडी जगह पर घूमने जाए जहां पर अलग-अलग अंदाज देखने को मिले सके। ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों भी अब 24 घंटे वाटर पार्क (Water Park) का मजा ले सकते हैं। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 31 में वाटर पार्क है जो 24 घंटे खुला रहता है। यहां पर हर तरीके की सुविधा भी मिलती हैं। वाटर पार्क के ही अंदर अच्छा पार्क है साथ ही घूमने के लिए भी अच्छी जगह है। यहां आप भी पहुंच कर वीकेंड का लाभ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः 9 घंटे में पटना से दिल्ली..जानिए किन स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन
ग्रेटर नोएडा का दूसरा सबसे अच्छा वाटर पार्क वॉबली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट (Wobbly World Entertainment) है। और ये नॉलेज पार्क III, गुजरपुर, में है। यहां पर लोग दूर दूर से आ कर खूब मस्ती करते हैं। ये वाटर पार्क हफ्ते के पूरे 7 दिन खुला रहता है। सुबह 10 बजे से लेकर 8 बजे तक आप यहां जाकर मस्ती कर सकते हैं।
वर्ल्डर्ड्स वॉटर पार्क (World’s Water Park), ये वाटर पार्क ग्रेटर नोएडा के गुजरपुर नॉलेज पार्क 3 के पास है। इसके खुलने का समय सुबह 10:00 बजे का है। और यह रात 10:00 बजे बंद होता है। यहां पर खाने के लिए अंदर अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट भी मौजूद हैं। पीने के लिए कॉफी शॉप है। इसलिए यहां लोग ज्यादा जाना पसंद करते हैं।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 38 में ये वर्ड्स ऑफ वंडर्स एक वाटर पार्क और मनोरंजन पार्क है। सबसे खास बात यह है कि यहां पर वाटर पार्क में ही झूले लगे हुए हैं। अगर आप यहां जाते हैं तो अपने वीकेंड को सुहाना बना सकते हैं।