सुपरटेक-1 के पड़ोस वाली 2 सोसायटी में 12 घंटे से पानी नहीं!

दिल्ली NCR
Spread the love

गर्मी शुरू होते ही नोएडा एक्सटेंशन की सोसायटियों में पानी की किल्लत का सिलसिला शुरू हो गया है। आज पानी की सप्लाई बाधित होने की वजह से सेक्टर-1 में आधा दर्जन से अधिक सोसायटियों में लोग प्रभावित हो गए। जिसमें ग्रेनो वेस्ट की ट्राइडेट एबेंसी, हवेलिया वेलेंसिया होम्स, अरिहंत आर्डेन शामिल हैं।

सौ. सोशल मीडिया

पानी की सप्लाई के लिए प्राधिकरण के पंप रूम का पैनल खराब होना बताया जा रहा है। टैंकरों की मदद से सोसायटी में टैंक को भरा गया, लेकिन वो ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है।  हालांकि रात करीब 10 बजे कई सोसायटी में पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है। जिसके बाद दिन भर से पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली है।

इधर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गैलेक्सी रायल सोसायटी के लोगों ने अपर्याप्त पानी की आपूर्ति के विरोध में बिल्डर प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोला। लोगों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। प्राधिकरण जो पानी की सप्लाई दे रहा है उसका दबाव बेहद कम है। ऊपरी मंजिलों तक पानी नहीं पहुंचता। यही नहीं सोसायटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पानी की समस्या से अवगत भी कराया है।