Marriage Line Hand: शादी में देरी होना या वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना, या शादी किसी और से होना और प्यार आपका कोई और था. ये कुछ इस तरह की समस्याएं हैं, जिनसे परेशान होने वाले बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं. वहीं, ज्योतिष हस्तरेखा आदि की मदद से लोग अपनी शादी और आगे उनका जीवन कैसे निकलने वाला है, इसके बारे में जानने के लिए जिज्ञासा रखते हैं. ऐसे में यदि आपकी भी यही चाहत है तो आज हम Vivah Rekha के बारे में आपको डिटेल में बताएंगें.
विवाह रेखा से जानें अपने विवाह के बारे में
- विवाह रेखा हाथ की सबसे स्माल ऊँगली के नीचे हथेली के बाहर से अंदर की होती है. कई बार हाथ में यदि एक से अधिक विवाह रेखा हों तो, इसके जरिये आप आसानी से जान सकते हैं कि जातक के कितने अफेयर होंगें या फिर या आगे आने वाला वैवाहिक जीवन किस तरीके का रहेगा. या शादी टूटने की नौबत आएगी.
- यदि विवाह रेखा( Vivah Rekha) में आपके द्वीप का सिंबल है या द्वीप के चिन्ह पर विवाह रेखा खत्म हो तो जातक की शादी समझिए कि जान पहचान के रिश्तेदारों में होगी. ज्यादातर ऐसे जातकों की शादी कम उम्र में हो जाती है.
- यदि हथेली में एक से अधिक विवाह रेखा है तो जातक के कई अफेयर और एक से शादी होने के योग बनते हैं. समझिये कि ऐसे जातक कई सारे रिलेशनशिप में रहते हैं.
- विवाह रेखा पर डार्क ब्लैक गोल निशान या क्रॉस का निशान ये दर्शाता है कि शादी के मामले में ऐसे लोगों का जीवन बड़े ही मुश्किलों से बीतेगा. इन्हें अपना ज्यादातर जीवन अकेले ही बिताना पड़ेगा. या तो ऐसे लोगों का विवाह नहीं होगा या वे लोग किसी दुर्घटना या पार्टनर की मृत्यु का शिकार हो जायेंगें.
यह भी पढ़ें: New Year Upay 2024: नए साल के पहले दिन जरूर कर लें ये 3 चमत्कारी काम, धन से भर जाएगा घर - विवाह रेखा पर डार्क ब्लैक गोल निशान या क्रॉस का निशान ये दर्शाता है कि शादी के मामले में ऐसे लोगों का जीवन बड़े ही मुश्किलों से बीतेगा. इन्हें अपना ज्यादातर जीवन अकेले ही बिताना पड़ेगा. या तो ऐसे लोगों का विवाह नहीं होगा या वे लोग किसी दुर्घटना या पार्टनर की मृत्यु का शिकार हो जायेंगें.
- विवाह रेखा पर स्क्वायर का चिन्ह होना बहुत ही ज्यादा अच्छा माना जाता है. ऐसे लोग अपने लाइफ पार्टनर के बहुत अच्छे मित्र होते हैं और ये लोग खुशहाल जीवन व्यतीत करते हैं.