Vistara Airlines

Vistara Airlines: 11 नवंबर को आखिरी उड़ान भरेगा विस्तारा एयरलाइंस

Trending बिजनेस
Spread the love

Vistara Airlines ने घोषणा कर दी है कि उनकी आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी।

Vistara Airlines: अगर आप टाटा ग्रुप की Vistara एयरलाइंस से सफर करना पसंद करते हैं, तो आप सिर्फ 11 नवंबर, 2024 तक की ही फ्लाइट्स बुक कर पाएंगे। एयर इंडिया (Air India) और Vistara के मर्जर को लेकर जोर शोर से तैयारियां जारी हैं। यह मर्जर दिसंबर, 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। अब इसे लेकर Vistara Airlines ने घोषणा कर दी है कि उनकी आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी। एयरलाइन के मुताबिक वह 3 सितंबर से बुकिंग भी बंद कर रहे हैं। इसके बाद न ही कोई बुकिंग ली जाएगी और 12 नवंबर से कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ेगी। इसके साथ ही Vistara Airlines के अंत की तारीख आ गई है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Google पर भूलकर भी ना सर्च करें ये Topic..सीधे जेल होगी!

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एयर इंडिया (Air India) और Vistara के मर्जर के लिए सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) को भारत सरकार से एफडीआई की मंजूरी मिल गई है। Vistara ने शुक्रवार को जारी किए गए एक प्रेस रिलीज में बताया कि 3 सितंबर, 2024 से 12 नवंबर, 2024 या उसके बाद की यात्रा के लिए फ्लाइट की बुकिंग बंद हो जाएगी। इसके बाद, 12 नवंबर से Vistara की सभी फ्लाइट्स को एयर इंडिया ऑपरेट करना शुरू कर देगी।

एयर इंडिया में शामिल होंगे Vistara के प्लेन और क्रू

एयर इंडिया (Air India) के सीईओ कैंपबेल विल्सन (CEO Campbell Wilson) ने शुक्रवार को कहा कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद Vistara के प्लेन और क्रू मेंबर्स को 12 नवंबर को एयर इंडिया में शामिल किया जाएगा। विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को भेजे गए एक मैसेज में कहा कि कंपनी अब लंबे और जटिल मर्जर प्रोसेस के लास्ट स्टेज में है।

Pic Social Media

पहले से बुकिंग करा चुके ग्राहकों का अब क्या होगा?

सीईओ ने कहा कि 12 नवंबर और उसके बाद के लिए पहले से ही Vistara की फ्लाइट्स में बुकिंग करा चुके यात्रियों के फ्लाइट नंबर्स, एयर इंडिया (Air India) के फ्लाइट नंबर्स में बदल जाएंगे। ये काम सितंबर में चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और ऐसा होने पर यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जाएगा। कैंपबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा कि करीब सभी मामलों में प्लेन, टाइम टेबल और ऑपरेशनल क्रू 2025 की शुरुआत तक कोई बदलाव नहीं होगा।

ये भी पढ़ेः UPI Circle: अच्छी खबर..एक ही अकाउंट से घर के 5 लोग कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट

एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस की 25.1 प्रतिशत होगी हिस्सेदारी

बताते चलें कि एयरलाइन कंपनी विस्तारा, टाटा ग्रुप और सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines) का जॉइंट वेंचर है। फिलहाल, Vistara में टाटा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Vistara का एयर इंडिया में मर्जर होने के बाद, टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में सिंगापुर एयरलाइंस की 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।