इन देशों में घूमने के लिए वीज़ा-पासपोर्ट की ज़रूरत नहीं पड़ती

Trending बिजनेस
Spread the love

यदि आप विदेश जाने का प्लान कर रहे हैं और आपके पास अभी तक पासपोर्ट नहीं है तो अब आपको चिंता करने कि कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि कई सारे देश अभी भी ऐसे हैं जहां पर जाने के लिए पासपोर्ट की कोई जरूरत नहीं होती है। आप बहुत ही आराम में आधार कार्ड लेकर इन देशों में घूमने जा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगें कि ये देश कौन कौन से हैं, तो इनका नाम है नेपाल ( Nepal) और भूटान ( Bhutan)। जहां पर जाने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती है।

pic: social media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

जानिए कैसे जाएं भूटान ( Bhutan)

भूटान सड़क और हवाई मार्ग से जुड़ा हुआ है। इसलिए आप इन देशों में जा सकते हैं। भूटान घूमने वाले भारतीय नागरिकों का या तो अपना पासपोर्ट लेकर के जाना होगा, जिसकी वैलिडिटी 6 महीने तक की होनी चाहिए। वहीं, अगर पासपोर्ट नहीं है तो वोटर आईडी ( Voter ID Card) से भी काम चल जाएगा।

नेपाल जाने के लिए पड़ेगी इन आईडी की जरूरत

Nepal में आप रोड, ट्रेन या हवाई मार्ग से जा सकते हैं। भारत से नेपाल के काठमांडू जाने के लिए हवाई सर्विस भी है। वहीं, नेपाल की सरकार का ये कहना है कि उन्हें केवल एक दस्तावेज चाहिए होता है प्रूफ के तौर पर। जिससे भारतीय नागरिक होने की प्रमाणिकता मिल जाए।

वहीं, इन देशों में बिना वीजा के ट्रैवल कर सकते हैं

नेपाल और भूटान के अलावा कुछ देशों में वीजा की नहीं लेकिन पासपोर्ट की जरूरत होती है। बिना वीजा के आप आसानी से 58 देशों में यात्रा कर सकते हैं।

लेकिन याद रखें की इन देशों में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है। जिनमें मालदीव, मोरीशंस, श्रीलंका, थाईलैंड, मकाओ, भूटान, कंबोडिया, केन्या, नेपाल, कतर, ईरान, युगांडा जैसे बेहद खूबसूरत देश आप बिना वीजा के घूम सकते हैं।