Virat Kohli Biography: दिल्ली में रहने वाला आम सा लड़का जो सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar) को अपना आदर्श मानता था। लेकिन उसे क्या पता था कि एक दिन वो भी सचिन तेंदुलकर जिसे वो अपना आदर्श मानता था उनकी राह में चलते हुए क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर देगा।
विराट कोहली ( Virat Kohli) आज के दौर में क्रिकेट किंग बन चुके हैं। कोहली के आगे बड़े बड़े बैट्समैन और बॉलर फीके पड़ जाते हैं। वहीं, इनकी फैन फॉलोइंग बल्कि ये विश्व तक में प्रसिद्ध हैं। लेकिन विराट का क्रिकेट का सफर जितना आसान दिख रहा उतना ही ज्यादा मुश्किलों से भरा हुआ था। कोहली ने अपने जिंदगी में कई सारे उतार चढ़ाव देखें हैं। ऐसे ही नहीं वो वन डे क्रिकेट में 50 वें शतक लगाकर क्रिकेट के सम्राट सचिन तेंदुलकर के भी रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं।
pic: social media
Virat Kohli के सफर की शुरुआत हुई दिल्ली से
विराट कोहली ( Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली ( Delhi) में हुआ। उत्तम नगर में बड़े हुए कोहली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भी वहीं से की। मात्र 9 साल की उम्र में विराट ने क्रिकेट के करियर को चुना और कोच राजकुमार शर्मा ( Rajkumar Sharma) की देखरेख में आगे बढ़ते गए।
वर्ष 2002 में पहली बार रखा घरेलू क्रिकेट में कदम
विराट कोहली ( Virat Kohli) ने घरेलू क्रिकेट में कदम वर्ष 2002 में पहली बार रखा। Virat Kohli ने दिल्ली की अंडर 15 टीम की ओर से अपना पहला मैच को खेला और उन्होंने साल 2003 में टीम की कमान संभाली। क्रिकेट में धमाल मचाने के बाद विराट कोहली ( Virat Kohli) का सिलेक्शन विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए हो गया।
Virat Kohli के पिता जी की मृत्यु के बाद बदल गया करियर
वर्ष 2006 में विराट कोहली ( Virat Kohli) के पिता जी प्रेम कोहली ( Prem Kohli) की मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हो गई। पिता के मृत्यु के दूसरे दिन ही विराट कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में परफॉर्मेंस के लिए उतरे। बिना झुके और हार मानें उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली के समझिए कि क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी ये मानना है उनके कैरियर कि शुरुआत यहीं से हुई।
साल 2008 में बनाया अंडर – 19 चैंपियन
वर्ष 2008 में विराट कोहली ( Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर 19 चैंपियन बनाते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं। अंडर 19 में दमदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ( Virat Kohli) की आईपीएल में एंट्री हुई और उन पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore) ने बड़ा दांव खेला।
pic: social media
कैसा रहा विराट कोहली ( Virat Kohli) का इंटरनेशनल करियर
Virat Kohli भारत के लिए अब तक तकरीबन 111 Test Match खेल चुके हैं। इस दौरान खेलीं गईं 187 पारियों में उनके बल्ले से तकरीबन 49.29 की औसत से 8676 रन निकलें हैं। Virat Kohli के नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 29 शतक और 29 अर्धशतक तकरीबन दर्ज हैं।
अब जानिए Virat Kohli की अचीवमेंट के बारे में ये खास चीजें
- विराट कोहली ( Virat Kohli) वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैट्समैन हैं। उन्होंने अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।
- विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 10 हजार रन पूरे करने वाले बैट्समैन हैं। Virat Kohli ने ये मुकाम 205 वीं पारी में हासिल किया था।
- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने के मामले में virat kohli दूसरे नंबर पर काबिज होंगें। virat kohli अबतक 80 शतक लगा चुके हैं।